दीपिका पादुकोण से बेहतर कौन बन सकती है रणवीर की वाइफ ?
सोशल मीडिया में छा गयीं हैं रणवीर दीपिका की तस्वीरें
बॉलीवुड का मशहूर कपल हर किसी को किसी को अपना दीवाना बना चुका है . एक लम्बे अर्से से रणवीर सिंह लंदन में अपनी आने वाली फिल्म ’83’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. आपको बता दें की रविवार को दीपिका भी लंदन के लिए रवाना हो चुकी थी. बताया जा रहा है की ये रियल लाइफ कपल अब रील लाइफ में पति पत्नी की भूमिका निभाने जा रहे हैं. इससे पहले भी दोनों ने कई फिल्मो में साथ काम किया है. फिलहाल सोशल मीडिया में कई सारी फोटो वायरल हो रही हैं ,जिसमें दोनों बहुत खुश नज़र आ रहे हैं
Story of my Life 😅 Real & Reel ! @deepikapadukone @83thefilm 🏏🎥🎞 pic.twitter.com/Q9Q6mbywu6
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) June 12, 2019
दीपिका से बेहतर पत्नी कौन बन सकता है ?
रणवीर सिंह ने अपने सभी सोशल मीडिया से कुछ तसवीरें पोस्ट की हैं जिसमे उन्होंने कैप्शन डाला है कि दीपिका से बेहतर मेरी पत्नी का रोल और कौन निभा सकता है’. दोनों फिल्म ’83’ में जल्द साथ नज़र आएंगे.
यहाँ भी पढ़ें: जानिये सनी लियॉन ने डिनर डेट में अपने पति संग क्या किया, फोटो वायरल
अगले साल अप्रैल में रिलीज़ होगी फिल्म
यह फिल्म भारतीय क्रिकेटर रहे कपिल देव पर आधारित है , फिल्म की कहानी 1983 वर्ल्ड कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित होगी. फिल्म यह फिल्म 10 अप्रैल 2020 में रिलीज होगी.रणवीर सिंह इस फिल्म में कपिल देव की और दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का किरदार निभाने जा रही हैं .
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in