लाइफस्टाइल

Dark Underarms Home Remedies :अपनाएं ये घरेलू उपाय और बेधड़क हो कर पहने अपनी Favourite ड्रेस!

 Dark Underarms Home Remedies: क्या आपके Underarms भी हो गए  हैं काले, इन DIYs से पाएं कालेपन से निजात


Highlights-

. इन घरेलू नुस्खों से करें अपने underarms के कालेपन को दूर

. गर्मियों में रखें अपने underarms को साफ और सुंदर

. इन DIYs का इस्तेमाल कर करें आपने Underarms के कालेपन को दूर

Dark Underarms Home Remedies: चेहरे की रंगत निखारने के लिए हम सभी कई तरह के क्रीम, लोशन और मास्क का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी आईने के सामने खड़े होकर अपने underarms पर गौर किया है?

यूं तो समय की कमी की वजह से ज्यादातर लड़कियां रेजर यूज कर लेती हैं लेकिन रेजर यूज करने के साइड-इफेक्ट बहुत बाद में उनके सामने आते हैं। कुछ लड़कियां हेयर-रिमूवल क्रीम भी इस्तेमाल करती हैं लेकिन इनमें भी मौजूद केमिकल्स भी स्किन पर बुरा असर डालते हैं। इससे अंडरआर्म्स काले हो जाते है और इसका अच्छा प्रभाव नहीं दिखता है। आज इस आर्टिकल में हम आपकी इन समस्याओं का निदान लेके आये हैं। आप घर में ही कई तरह की चीजें तैयार कर सकते हैं जिससे आपके अंडरआर्म्स साफ रहेंगे और आपको कोई और उपाय खोजने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

Read More- DIY Tan removal Face Pack: इन 5 घरेलू फेस पैक से हटायें टैन और दिखें खूबसूरत

आलू से मसाज करना रहेगा फायदेमंद

चेहरे पर आलू लगाने के फायदे बहुत प्रसिद्ध है। आलू एक नेचुरल ब्लीच है। आलू से चेहरे पर मसाज करना बहुत फायदेमंद है।

आलू को गोल आकार में पतले-पतले स्लाइस में काट लें। इन स्लाइस से पांच से सात मिनट तक पूरे अंडरआर्म्स का मसाज करें। फिर ठंडे पानी से अंडरआर्म्स साफ कर लें।इससे त्वचा के पोर्स खुलते हैं। इसे सप्ताह में दो से तीन बार ट्राई करें। इससे आपकी अंडरआर्म्स की त्वचा साफ होगी और कालेपन की समस्या से निजात मिलेगा।

नींबू और बेकिंग सोडा का मिश्रण पहुँचाएगा लाभ

नींबू शरीर का रामबाण है। नींबू भी एक नेचुरल ब्लीच है. लेकिन अगर आपके अंडरआर्म्स बहुत अधिक काले हो चुके हैं तो इसमें थोड़ी सी मात्रा में बेकिंग सोडा भी मिला सकते हैं। नींबू और बेकिंग सोडा के मिश्रण को आप स्क्रब की तरह भी यूज कर सकते हैं। इस उपाय को भी आप सप्ताह में दो से तीन बार प्रयोग में ला सकते हैं।

नारियल तेल है कमाल का

 Dark Underarms Home Remedies

नारियल तेल को स्किन का बहुत अच्छा दोस्त कहा जाता है। शरीर पर मौजूद हर तरह के दाग-धब्बों के लिए नारियल तेल लगाने की सलाह दी जाती है. नारियल तेल को आप चाहें तो कपूर के साथ मिलाकर भी लगा सकते हैं। इसमें मॉइश्चराइज करने का गुण पाया जाता है।

बनाएं चीनी का स्क्रब

चीनी से कई तरह के स्क्रब बनाए जाते हैं जो स्किन के लिए कई मामलों में फायदेमंद होता है।

Read More- Summer skin care tips: इस गर्मी एलोवेरा और निम्बू के रस को बना ले अपना दोस्त, ऐसे बनाए अपने चेहरे को Glowing

कालेपन को दूर करने के लिए चीनी का स्क्रब भी बहुत लाभदायक है। चीनी को नींबू के रस के साथ या फिर नारियल तेल के साथ मिलाकर स्क्रब तैयार कर लें और इसे नियमित रूप से इस्तेमाल करें। इससे कालापन तो दूर होगा ही साथ ही त्वचा भी मुलायम होगी।

वैक्स का करें प्रयोग

वैक्सिंग को सबसे अच्छा और आरामदायक विकल्प के रूप में देखा जाता है। हालांकि वैक्स कोई नेचुरल तरीका तो नहीं है लेकिन ये आसान और कम समय में ही अपना असर दिखाने लगता है। एक तो इससे बाल जड़ों से निकल जाते हैं, दूसरा इसके इस्तेमाल से डेड स्किन भी साफ हो जाती है। वैक्स की सबसे अच्छी बात है कि इसके तुरंत इस्तेमाल से ही आप इसके फायदे देखने लगते हैं। इसे घर पर कई तरीके से बनाया जा सकता है।जैसे की शुगर वैक्स । शुगर वैक्स बनाने के लिए 3 से 4 चम्मच चीनी और शहद की आवश्यकता होती है। सबसे पहले पहले एक बॉउल में ब्राउन शुगर, शहद और पानी अच्छे से मिला लें।

 Dark Underarms Home Remedies

इसके बाद इस मिश्रण को थोड़ी देर के लिए गर्म करें।जब चीनी अच्छी तरह से पिघलकर और अन्य सामग्री में मिल जाए तो गैस बंद कर दें।फिर इसे एक बॉक्स में निकालकर ठंडा होने के लिए दो घंटे तक छोड़ दें।जब ये ठंडा हो जाए तो फिर इसका इस्तेमाल करें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button