गाय बन गई पर्सनालिटी ऑफ द ईयर 2015

गाय बन गई पर्सनालिटी ऑफ द ईयर 2015
गाय बन गई पर्सनालिटी ऑफ द ईयर 2015 बीते साल कई मुद्दे प्रमुख रहे, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रह कर गाय पर्सनालिटी ऑफ द ईयर बन गई। जी हां, यह हमारा नही सर्च इंजन याहू का कहना है। याहू ने सोमवार को एक वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि अनपेक्षित रूप से गाय ने कई बड़ी हस्तियों को पीछे छोड़ते हुए पर्सनालिटी ऑफर द ईयर का खिताब अपने नाम कर लिया है।
याहू के अनुसार ऑनलाइन दुनिया में इस साल गाय शब्द को काफी ज्यादा सर्च किया गया। गाय शब्द उस समय काफी चर्चा में आया जब महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में गोमांस पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। इसके बाद तो गाय से संबंधित अनेक घटनाएं सामने आई जिसके चलते यह शब्द कहीं न कहीं चर्चा में बना रहा।
याहू ने भारत के लिए वार्षिक समीक्षा 2015 में यह निष्कर्ष निकाला है। इस समीक्षा में साल भर की सबसे चर्चित घटनाओं, हस्तियों, मुद्दों पर विचार किया जाता है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.com