भारत

अब मेट्रो में चेहरा छुपाकर व ढकर जाने की अनुमति नही

गर्मियां जैसे-जैसी बढ़ती जा रही है, लोग अपनी स्किन और बालों को धूप से बचाने के लिए मफलर व दुपट्टे से अपना चेहरा ढक लेते हैं। लेकिन अब मेट्रो में यात्रा करते समय आपको अपना चेहरा ठकने की बिल्कुल अनुमति नही दी जाएगी।

जी हां, इसी के साथ रैपिड रेल नेटवर्क में सुरक्षा के लिए 2 दर्जन स्टोशनों के आस-पास सुरक्षा क्षेत्र का विस्तार किया गया है।

Summer

दरअसल, राजेंद्र प्लेस स्टेशन में सोमवार को दो अज्ञात लोगों ने कंट्रोल रूम में घूस कर करीब 12 लाख रूपए की लूट को अंजाम दिया। इन दोनों लुटेरों में अपना चेहरा कपड़े से ढ़का हुआ था।

इस घटना को मद्देनजर रखते हुए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने नए निर्देश लागू किए हैं, जिसमें यात्रियों को किसी प्रकार के कपड़े, मफलर व दुपट्टे से अपना चेहरा ढकने की अनुमति नही दी जाएगी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button