क्रिस गेल बन गए पापा, बेटे से मिलने आईपीएल छोड़ जमैका पंहुचे
आईपीएल सीजन 9 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू टीम के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल पापा बन गए हैं। उनकी गर्लफैंड नताशा बैरिज ने बेटे को जन्म दिया है। अपने नवजात बच्चे और नताशा से मिलने और उन दोनों के साथ कुछ समय बिताने के लिए अब वह जमैका पहुंच चुके हैं।
गौरतलब है कि अब वह अपनी टीम की तरफ से आने वाले दो मैच में नही खेल पाएंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि वह 25 अप्रैल को टीम में वापसी कर सकते हैं।
आपको बता दें, आईपीएल 2012 के दौरान नताशा गेल के साथ भारत आ चुकी हैं, दोनों को आईपीएल की पार्टी में साथ स्पॉट किया गया था।
गेल बच्चे के जन्म से पहले ही वेस्टइंडीज पंहुच गए थे। उन्होंने घर जाते हुए अपनी एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।