बुजुर्ग को थप्पड़ मारने वाले डीआईजी को सीएम अखिलेश यादव ने किया सस्पेंड!
डीआईजी डी.के चौधरी के द्वारा एक बुजुर्ग को थप्पड़ मारने के मामले को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गंभीरता से लेते हुए उन्हे सस्पेंड कर दिया है। थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल होने के बाद डीजीपी कार्यालय ने इसे गंभीरता से लिया और डीजीपी ने खुद उप पुलिस महानिदेशक (एडीजी) से इस बारे में स्पष्टीकरण तलब किया।
क्या है पूरा मामला..
लखनऊ के डीआईजी डी.के.चौधरी ने बीते मंगलवार को सरे आम बाजार में एक बुजुर्ग को थप्पड मार के अपनी वर्दी का रौब दिखाया।
ये घटना लखनऊ के बीच बाजार इंदिरा नगर के भूतनाथ मार्केट की है। जहां डीआईजी कुछ खरीदारी करने के लिए गये थे, लेकिन एक 60 साल के बजुर्ग जिसका नाम के.पी तिवारी है, उसने सड़क किनारे दुकान लगा रखी थी। जिसको देखते ही डीआईजी साहब अपना आपा खो बैठे और उस बुजुर्ग को सबके सामने थप्पड मार दिया।