ट्विटर में नही होगा लाइव पोस्ट में कोई बदलाव!
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के सीईओ जेक डोरसे ने हाल ही में उन खबरों से इंकार किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि ट्विटर, फेसबुक की तर्ज पर अपनी टाइमलाइन बदलने जा रहा है।
डोरसे ने कहा कि ट्विटर अपने लाइव पोस्ट या रियल टाइम ट्वीट के फीचर को नहीं बदलने जा रहा है और यूजर को एल्गोरिथम के हिसाब से टाइमलाइन नहीं दिखाई देगी।
डोरसे ने कहा “हमने कभी नहीं कहा कि अगले सप्ताह से ट्विटर की टाइमलाइन बदल जाएगी। ट्विटर हमेशा से रियल टाइम ट्वीट को तवज्जो देता है। ट्विटर लाइव रहेगा और रियल टाइम में रहेगा। हमें इसकी यह खूबी सबसे अधिक पसंद है।”
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in