विदेश

वैलेंटाइन-डे के बाद सी-बाथ पर भी रोक लगाई पाकिस्तान ने!

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में वैलेंटाइन डे मनाने पर रोक लगाने के बाद पेशावर जिला परिषद में भी इस पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं करांची में बीच पर सी-बाथ करने पर भी रोक लगा दी है।

P1890711

जमात-ए-इस्लाम का मानना है कि वैलेंटाइन डे इस्लाम के मूल्यों के खिलाफ है। पाकिस्तान की इस्लामी पार्टी जमात-ए-इस्लाम के जिला सदस्य खालिद वाकस चमकानी ने पेशावर में वैलेंटाइन डे पर रोक का प्रस्ताव पेश किया था। प्रस्ताव में कहा गया है कि वेस्टर्न संस्कृति से प्रभावित होकर वैलेंटाइन डे मनाना इस्लाम का अपमान है। उनके अनुसार इस्लाम के पैरोकार का मानना है कि ऐसा करना इस्लाम के मूल्यों को कम करता है।

गौरतलब है की इससे पहले खबर आई थी कि इस्लामबाद में वैलेंटाइन डे नहीं बनाने का फरमान ग्रह मंत्री निसार अली खान के निर्देश पर जरी किया गया है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button