पॉलिटिक्स

Himachal Pradesh Politics: हिमाचल में जारी है सियासी उथल-पुथल, 3 निर्दलीय विधायकों ने पद से दिया इस्तीफा, अब 9 जगह होंगे उपचुनाव

Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को बड़ा सियासी घटनाक्रम हुआ। राज्यसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को वोट देने वाले तीन निर्दलीय विधायकों ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

Himachal Pradesh Politics: शिमला में विधानसभा सचिव को तीन निर्दलीय विधायकों ने सौंपा अपना इस्तीफा

लोकसभा चुनाव से पहले हिमाचल प्रदेश में सियासी रस्साकशी तेज हो गई है। वहीं, विधायकों का उथल-पुथल भी जारी है। इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि हिमाचल के 3 निर्दलीय विधायक ने इस्तीफा दे दिया है। इन विधायकों में केएल ठाकुर, आशीष शर्मा और होशियार सिंह शामिल हैं।

बता दें कि राज्यसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को वोट देने वाले इन तीन निर्दलीय विधायकों ने आज यानी शुक्रवार को विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इनमें हमीरपुर सदर से निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा, देहरा से होशियार सिंह और नालागढ़ से केएल ठाकुर ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इन सभी ने शिमला में विधानसभा सचिव को अपना इस्तीफा सौंपा।

आयोग की तरफ से नहीं हुई घोषणा

इस दौरान इनके साथ पूर्व सीएम जयराम ठाकुर भी वहां मौजूद रहे। जानकारी के लिए बता दें, हिमाचल प्रदेश में बागी विधायकों की सदस्या रद्द कर दी गई है। ऐसे में लोकसभा चुनाव के साथ 1 जून को 6 विधानसभा सीटों पर भी चुनाव होंगे। हालांकि, अब ऐसा माना जा रहा है कि 6 सीटों के अलावा अब 9 जगह पर उपचुनाव होंगे। हालांकि, आयोग की तरफ से इसे लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है।

Read More:- Lok Sabha Election 2024: शिअद ने अभी तक नहीं की अपने प्रत्याशियों की घोषणा, टिकी है कांग्रेस की नजर

क्या अब 9 सीटों पर होंगे उपचुनाव?

हिमाचल प्रदेश में बागी विधायकों की सदस्या रद्द कर दी गई है। ऐसे में लोकसभा चुनाव के साथ 1 जून को इन छह, धर्मशाला, लाहौल स्पीति, बड़सर, कुटलेहड़, गगरेट और सुजानपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे। लेकिन अब यह माना जा रहा है कि देहरा, हमीरपुर सदर और नालागढ़ के विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है तो अब सभी नौ जगह उपचुनाव होंगे। हालांकि, तीन सीटों पर अभी आयोग की तरफ से घोषणा होगी, तभी चुनाव करवाए जाएंगे।

We’re now on WhatsApp. Click to join

राज्यसभा चुनाव में दिया था भाजपा को वोट

बता दें कि राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी। इस दौरान निर्दलीय विधायकों ने भी भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया था। इसके बाद से ही ये तीनों विधायक कांग्रेस के बागियों के साथ चंडीगढ़ से ऋषिकेश होते हुए दिल्ली पहुंचे थे। बीते एक सप्ताह से सभी दिल्ली में मौजूद थे। यहां पर बागियों ने जेपी नड्डा और अमित शाह से भी मुलाकात की थी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button