चुनाव

Chhattisgarh Congress Candidate 2nd List:छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 53 प्रत्याशियों के नामों का हुआ ऐलान

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 53 प्रत्याशियों की सूची में नौ विधायकों और एक पूर्व मंत्री का टिकट काटा गया है। वहीं रायपुर सिटी ग्रामीण सीट से सत्यनारायण शर्मा की जगह उनके बेटे पंकज शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

Chhattisgarh Congress Candidate 2nd List:इन विधायकों के काटे गए टिकट, सत्यनारायण शर्मा की जगह उनके बेटे लड़ेगें चुनाव


Chhattisgarh Congress Candidate 2nd List:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने 53 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। सात सीटों पर अभी भी प्रत्याशियों का एलान बाकी है। दूसरी सूची में 17 नए चेहरे हैं, वहीं 10 विधायकों के टिकट काटे गए हैं। इस लिस्ट में 14 एसटी वर्ग के उम्मीदवार और 6 एससी वर्ग के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। इससे पहले 15 अक्तूबर को पार्टी ने पहली सूची जारी की थी, जिसमें 30 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से पार्टी ने 83 सीटों के प्रत्याशियों के नामों का खुलासा कर दिया है, जबकि भाजपा की ओर से 86 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का एलान किया जा चुका है।

इन विधायकों के काटे गए टिकट

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 53 प्रत्याशियों की सूची में नौ विधायकों और एक पूर्व मंत्री का टिकट काटा गया है। इसमें मनेंद्रगढ़ से विनय जायसवाल, प्रतापपुर से पूर्व मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, रामानुजगंज से बृहस्पत सिंह, लैलूंगा से चक्रधर सिदार, बिलाईगढ़ से चंद्रदेवराय, रायपुर ग्रामीण सत्यनारायण शर्मा, धरसीवां अनीता योगेंद्र शर्मा, जगदलपुर से रेखचंद जैन, पाली तनखार से मोहित केरकेट्टा, सामरी से चिंतामणी महाराज का टिकट काटा गया है। इससे पहले पहली सूची में कांग्रेस ने आठ विधायकों का टिकट काटा था। यानी अब तक कुल 18 विधायकों का टिकट कट चुका है। अभी भी सात सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम का एलान होना बाकी है।

सत्यनारायण शर्मा की जगह उनके बेटे को टिकट

रायपुर सिटी ग्रामीण सीट से सत्यनारायण शर्मा की जगह उनके बेटे पंकज शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया गया है। दरअसल, इसी साल अगस्त में सत्यनारायण शर्मा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया था। उनके बेटे पंकज शर्मा ने इस बार रायपुर ग्रामीण से दावेदारी पेश की थी जिसपर मुहर लग गई है।

जतिन जायसवाल को जगदलपुर से दिया गया टिकट

जगदलपुर विधानसभा सीट से रेखचंद जैन की जगह जतिन जायसवाल उम्मीदवार बनाए गए हैं। बताया गया कि इस सीट पर दिल्ली में मलकीत सिंह गैदू और जतिन के नाम में पेंच फंसा था। टीएस सिंहदेव जतिन जायसवाल के नाम पर अड़े थे जबकि पीसीसी चीफ मलकीत को टिकट चाहते थे। अंततः कांग्रेस ने जतिन को उम्मीदवार बनाया है।

Read More:MP Congress Candidate List:विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली सूची जारी, प्रत्याशियों के नामों का हुआ ऐलान

किसे कहां से मिला टिकट

कांग्रेस ने भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र से गुलाब सिंह कमरो, महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से रमेश सिंह, प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र से खेलसाय सिंह, भटगांव विधानसभा क्षेत्र से पारसनाथ राजवाड़े, रामानुजन की विधानसभा क्षेत्र से अजय तिर्की, प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से राजकुमारी मरावी, सामरी विधानसभा क्षेत्र से विजय पैकरा, लंड्रा विधानसभा क्षेत्र से डॉ प्रीतम राम, जशपुर विधानसभा क्षेत्र से विनय कुमार भगत, कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र से यूडी मिंज, पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र से राम पुकार सिंह, लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र से विद्यंती सिदार, रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र से प्रकाश नायक को उम्मीदवार बनाया है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button