भारत

ऑड-ईवन के दौरान इस एप्प की मदद से करें कार-पूलिंग

15 अप्रैल से ऑड-ईवन फॉर्मूल का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है। अब महज 2 दिन के बाद आपको खाली सड़के व कम ट्रैफिक से रूबरू होना पड़ेगा। ऑड-ईवन रूल जहां ट्रैफिक को कम करता है, वहीं मुश्किलें बढ़ती है कार चालकों की। ऐसे में उनकी मुश्किलों को आसान करने के लिए दिल्ली सरकार ने “पुछ-ओ कारपूल” एप्प शुरू की है।

Odd-Even-rule-Delhi-New-car-pool-app-launched

इस एप्प की मदद से आप ऑड-ईवन के दौरान कार-पूलिंग के विकल्प को ढुंढ सकते हैं। इस एप्प को डाउनलोड करने के बाद उपयोगकर्ता को खुद को पंजीकृत करना होगा। अपने कार का नम्बर देना होगा। जिसके बाद वह 1 से 5 किलोमीटर के दायरे में काल-पूलिंग के ऑप्शन को देख सकते हैं।

कैसे करेगा एप्प मदद-

जिस व्यक्ति के पास ऑड नम्बर की कार है, वह ईवन नम्बर वाले दिन ईवन नम्बर की कार ढुंढ सकेगा। तुंरत आस-पास के क्षेत्र में ईवन नम्बर वाली कार का पता चल जाएगा।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button