पॉलिटिक्स

मोदी की तुलना में मेरी कैबिनेट में हैं ज्यादा सिख : जस्टिन त्रुदू

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने वाशिंगटन में एक सभा में अमरीकी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी केबिनेट में, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केबिनेट की तुलना में ज्यादा सिख हैं।

अमरीकी दौरे के समय वाशिंगटन के विश्वविद्यालय में आयोजित एक समारोह में छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए जस्टिन ट्रूडो ने यह बात कही।

उल्लेखनीय है कि मोदी की केबिनेट में दो सिख मंत्री है जबकि जस्टिन की केबिनेट में 4 सिख मंत्री हैं।

Justine Trudo

विश्वविद्यालय में आधे घंटे के सत्र के दौरान पाक के पंजाब प्रांत के एक छात्र ने जस्टिन से कहा कि उनकी केबिनेट में इतनी संख्या में पंजाबियों का होना वाकई बहुत अच्छी बात है। इस पर जस्टिन ने कहा कि सिख प्रतिभावान कौम है।

कनाडा के एक हिंदी अख़बार के मुताबिक जस्टिन ने कहा, “मेरी कैबिनेट में मोदी की कैबिनेट से भी ज्यादा सिख हैं.”

बता दें, 44 वर्षीय जस्टिन ने पिछले साल नवंबर में यह पदभार संभाला था। इन्होने पिछले साल ही अपने कैबिनेट में चार सीखो को शामिल किया था।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button