बिज़नस

Investment Tips For Retirement: आपके बुढ़ापे की लाठी बनेगी ये स्कीम, आज ही करें निवेश, करोड़ों में खेलेंगे

Investment Tips For Retirement: आप नौकरी के साथ ही रिटायरमेंट प्‍लानिंग भी शुरू कर दें। इसके लिए स्‍मार्ट निवेश के गुण सीखने होंगे और 60 की उम्र तक इतना बड़ा फंड तैयार करना होगा कि आगे चलकर किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़े।

Investment Tips For Retirement: म्यूचुअल फंड में मिलती अच्छी खासी ग्रोथ, 30 साल में शुरू करने पर मिलेगी इनती राशि

आजकल प्राइवेट नौकरी करने वाले तमाम लोगों को अक्‍सर इस बात की चिंता सताती है कि आखिर बुढ़ापे में उनका क्‍या होगा। अगर आपको फिक्र है तो इसे दूर करने का एक ही तरीका है कि नौकरी के साथ ही रिटायरमेंट प्‍लानिंग भी शुरू कर दी जाए। इसके लिए स्‍मार्ट निवेश के गुण सीखने होंगे और 60 की उम्र तक इतना बड़ा फंड तैयार करना होगा कि आगे चलकर किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़े। Investment Tips For Retirement आप जितनी इन्‍वेस्‍टमेंट शुरू करेंगे, मोटा अमाउंट भी उतनी ही जल्‍दी तैयार कर सकते हैं और 60 की उम्र के बाद अपनी रिटायरमेंट लाइफ को बहुत अच्‍छे से एन्‍जॉय कर सकते हैं।

सबसे पहले ये कैलकुलेट करें कि आपको रिटायरमेंट के बाद अच्‍छी लाइफ जीने के लिए कितनी रकम की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए आपको कैलकुलेट करना होगा कि कितने समय में आपकी पूंजी आधी वैल्‍यू की रह जाएगी। ये कैलकुलेट करने का एक साधारण सा तरीका है Rule of 70। Investment Tips For Retirement इसके लिए आपको मौजूदा महंगाई दर के बारे में पता होना चाहिए। जब आप 70 में मौजूदा महंगाई दर का भाग देंगे तो आपके सामने जो संख्‍या निकलकर आएगी, उससे आपको पता चल जाएगा कि कितने सालों में आपकी कुल जमा पूंजी की वैल्‍यू घटकर आधी हो जाएगी।

म्यूचुअल फंड में मिलती अच्छी खासी ग्रोथ Investment Tips For Retirement

म्यूचुअल फंड में SIP के माध्यम से निवेश करने से चक्रवृद्धि ग्रोथ मिलती है। जानिए कि आप अपनी उम्र के हिसाब से मासिक SIP में कितना पैसा निवेश कर सकते हैं ताकि आपकी रिटायरमेंट कॉर्पस में 5 करोड़ रुपए से अधिक जमा हो सके। यहां जानिए स्‍मार्ट इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स। हम जब अपने करियर की शुरुआत में ही अच्छा वेतन कमा लेते हैं, तो बुढ़ापे के लिए बड़ी रिटायरमेंट राशि एकत्रित करने का विचार हमारे मन में नहीं आता। हमें लगता है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा और आपकी कहानी का अंत घटनापूर्ण होगा।

Read More:- Joint Home Loan: जॉइंट होम लोन लेने पर आसानी से बचा सकते हैं सात लाख रुपए, जानें क्या है पूरा प्रॉसेस

ऐसे हेल्प करती ये स्कीम Investment Tips For Retirement

इसलिए यह आवश्यक है कि एक रिटायरमेंट कोष बनाया जाए जो बुढ़ापे में आपके खर्चों को पूरा करने में आपकी मदद कर सके। यदि आप जल्दी निवेश करना शुरू कर दें तो एक बड़ी रिटायरमेंट निधि बनाने के कई तरीके हो सकते हैं। एसआईपी के माध्यम से निवेश एक बेहतर विकल्प है। एसआईपी रुपये लागत औसत और कंपाउंड ग्रोथ प्रदान करता है। रुपया लागत औसत आपको किसी फंड की नेट ऐसे वैल्यू (एनएवी) यूनिट बाजार में गिरावट के समय अधिक संख्या में खरीदने में मदद करता है।

मिलेगा ज्यादा रिटर्न Investment Tips For Retirement

इसके साथ ही बाजार में तेजी के समय कम संख्या में खरीदने में मदद करता है। जैसे-जैसे समय बीतता है, कंपाउंड इंटरेस्ट ग्रोथ आपके रिटर्न को तेजी से बढ़ा सकती है। आपके पास मिक्स्ड पोर्टफोलियो हो सकता है, जिसमें इक्विटी, इंडेक्स, ईएलएसएस और डेट फंड शामिल हो सकते हैं। यदि आप अपने एसआईपी निवेश की योजना पूरी सावधानी से बनाते हैं, तो इस बात की काफी संभावना है कि आपको सरकार द्वारा संचालित गारंटीड रिटर्न योजना की तुलना में कहीं अधिक रिटर्न मिल सकता है।

Read More:- LIC Jeevan Anand Scheme: रोजाना 45 रुपए जमाकर पाएं 25 लाख का फायदा, एलआईसी के इस स्कीम का ये है पूरा कैल्कुलेशन

25 साल में शुरू कर दें निवेश Investment Tips For Retirement

25 वर्ष की आयु में एसआईपी शुरू करने का लाभ यह है कि यदि आप 60 वर्ष की आयु में रिटायर होना चाहते हैं तो आपके पास चक्रवृद्धि ब्याज वृद्धि के लिए कई वर्ष होंगे। 5 करोड़ रुपए के रिटायरमेंट कोष लक्ष्य तक पहुंचने के लिए आपको बड़ी राशि का निवेश करने की आवश्यकता नहीं है। यदि आप 25 वर्ष की आयु में 8,000 रुपए की एसआईपी शुरू करते हैं और इसे 35 वर्षों तक चलाते हैं, तो आपका कुल निवेश 33,60,000 रुपए होगा।

30 साल में शुरू करने पर मिलेगी इनती राशि Investment Tips For Retirement

12 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न के आधार पर आपको अपने निवेश से दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ के रूप में 4,86,02,153 रुपए प्राप्त होंगे। तो 60 साल की उम्र में आप 5,19,62,153 रुपए के मालिक होंगे। अगर आप 30 वर्ष की आयु में एसआईपी शुरू करना चाहते हैं तो आपको प्रति माह 15,000 रुपए का निवेश करना होगा। आपका निवेश 54,00,000 रुपए होगा और आपको लॉन्ग टर्म पूंजीगत लाभ के रूप में 4,75,48,707 रुपए मिलेंगे, जबकि आपके निवेश का अनुमानित कुल मूल्य 5,29,48,707 रुपए होगा।

We’re now on WhatsApp. Click to join

पोर्टफोलियो में हो वैरायटी Investment Tips For Retirement

आजकल इन्‍वेस्‍टमेंट के लिए कई सारी स्‍कीम्‍स और प्‍लांस मौजूद हैं। ऐसे में आपको किसी एक प्‍लान में काफी सारा पैसा इन्‍वेस्‍ट करना समझदारी नहीं है। इसकी बजाय दो से तीन अलग-अलग जगहों पर निवेश करना चाहिए। ये एक सुरक्षित और स्‍मार्ट तरीका है। इस बात को अच्‍छी तरह से ध्‍यान रखें।

कंपाउंडिंग की ताकत समझें Investment Tips For Retirement

इन्‍वेस्‍टमेंट के मामले में नए हैं तो आपको कंपाउंडिंग की ताकत जरूर समझना चाहिए। कंपाउंडिंग में निवेश को वेल्‍थ में बदलने की क्षमता होती है। इसमें आपको निवेश की राशि के साथ उसके ब्‍याज पर भी ब्‍याज मिलता है। आप जितने लंबे समय के लिए निवेश करेंगे, उतना ज्‍यादा कंपाउंडिंग का फायदा उठा सकते हैं। अगर आप नौकरीपेशा वाले हैं तो वीपीएफ के जरिए निवेश को बढ़ा सकते हैं। ईपीएफ और वीपीएफ में आपको कंपाउंडिंग के साथ टैक्‍स छूट का लाभ मिलता है। इसके अलावा आप पीपीएफ, एनपीएस वगैरह में भी निवेश कर सकते हैं।

प्रॉपर्टी में निवेश Investment Tips For Retirement

प्रॉपर्टी में निवेश कोई नया आइडिया नहीं है। आपके परिवार में भी तमाम लोगों को आपने प्रॉपर्टी में निवेश करते देखा होगा। ये निवेश का वो जरिया है, जो कभी आपको जल्‍दी घाटा नहीं देता। आपके पास भी अगर अच्‍छी खासी रकम है, तो प्रॉपर्टी में इन्‍वेस्‍ट करें। जरूरत पड़ने पर जब भी आप अपनी प्रॉपर्टी को बेचेंगे तो ये आपको अच्‍छा खासा मुनाफा देकर जाएगी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button