काम की बात

Budget 2023 Analysis: बजट में आम आदमी के लिए खुला पिटारा, केंद्र ने दी यह सौगात

Budget 2023 Analysis: क्या 2024 लोक सभा चुनाव के मद्दे नजर लिए गए फैसले?

Highlight

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि तीन करोड़ रुपये के टर्नओवर वाले माइक्रो उद्योग को कर में छूट दी    जाएगी।
  • 9 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था आकार में 10वें से 5वें स्थान पर पहुंच गई है।
  • टीवी पैनल के ओपन सेल पर इंपोर्ट ड्यूटी घटकर 2.5 प्रतिशत हुई, जिससे एलईडी टीवी सस्ते होंगे।

Budget 2023 Analysis: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना पांचवा बजट पेश कर रही है। बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर मंजूरी ली। इसके बाद सीधे संसद पहुंची। जहां पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत तमाम मंत्री मौजूद थे। करीब 10 बजकर 35 मिनट पर कैबनेट ने बजट को मंजूरी दी। जिसके बाद बाकी सभी मंत्रियों के साथ वित्त मंत्री लोकसभा के लिए निकली और बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था चमकता सितारा है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव का एलान किया है। वित्त मंत्री ने टैक्स स्लैब राहत देते हुए एलान किया कि अब 7 लाख रुपए तक की सालाना कमाई तक कोई टैक्स नहीं देना होगा। आपको बता दें पहले यह सीमा पांच लाख रुपये की थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by One World News – Infotainment (@oneworldnewscom)

नया टैक्स स्लैब इस प्रकार हैं –
  • 0 से 3 लाख रुपये – शून्य
  • 3 से 6 लाख रुपये – 5%
  • 6 से 9 लाख रुपये – 10%
  • 9 से 12 लाख रुपये – 15%,
  • 12 से 15 लाख रुपये- 20 %
  • 15 लाख से ऊपर- 30%

वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि तीन करोड़ रुपये के टर्नओवर वाले माइक्रो उद्योग को कर में छूट दी जाएगी। वहीं केंद्र सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को आम बजट में सौगात दी है। वरिष्ठ नागरिक खाता योजना की सीमा को बढ़ाया गया है। इसे 4.5 लाख से बढ़ाकरक 9 लाख किया गया है। ऐसे में अब वरिष्ठ नागरिक इस योजना के तहत अपनी अधिकतम राशि साढ़े 4 लाख की बजाय 9 लाख तक जमा कर सकते है। इसमें भी अगर ज्वाइंट अकाउंट है तो उसमें 15 लाख तक जमा किया जा सकता है।

बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि पैन अब राष्ट्रीय पहचान पत्र के रूप में जाना जाएगा। बजट में घोषणा की गई कि इलेक्ट्रिक वाहन, ऑटोमोबाइल, खिलौने और देशी मोबाइल सस्ते होंगे। वहीं कुछ मोबाइल फोन और कैमरे के लेंस, सिगरेट सोना, चांदी, प्लेटिनम महंगा होगा।

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि 2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाया है। प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है। इन 9 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था आकार में 10वें से 5वें स्थान पर पहुंच गई है। वित्त मंत्री ने घोषणा की कि युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि कोष बनाया जाएगा। वहीं, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मिशन मोड पर काम किया जाएगा।

आपको बता दें अगले साल लोक सभा चुनाव होने के चलते मोदी सरकार के लिए यह बजट काफी अहम माना जा रहा था। आम चुनाव से पहले मोदी सरकार का यह आखिरी पूर्ण बजट होने के चलते लोगों को और कॉरपोरेट सेक्टर को भी इससे बड़ी उम्मीदें थीं।

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले जारी हो रहे बजट को लेकर किसानों को काफी उम्मीदें थीं। वित्त मंत्री ने कृषि बजट को लेकर कहा कि कृषि ऋण लक्ष्य वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया गया है। इसमें पशु पालन, दुग्ध उद्योग और मछली पालन पर ध्यान दिया जाएगा। आइए बताते हैं कि इस बजट में किसानों के लिए क्या-क्या है।

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र को गति देने के लिये अलग से कोष बनाया जाएगा। इसके साथ ही कृषि क्षेत्र में नई तकनीकी पर जोर दिया जाएगा। कपास के लिये सार्वजनिक-निजी भागीदारी कार्यक्रम के तहत योजना बनाई जाएगी। सरकार ने पीएम किसान योजना के अंतर्गत 2.2 लाख करोड़ रुपये की नकदी का हस्तांतरण किया है। उन्होंने कहा कि मोटे अनाजों को ‘श्री अन्न’ का नाम दिया जाएगा। भारत को वैश्विक केंद्र बनाने के लिए हैदराबाद स्थित उत्कृष्टता केंद्र काम करेगा।

वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि विभिन्न सरकारी एजेंसियों, नियामकों और विनियमित संस्थाओं द्वारा बनाए गए व्यक्तियों की पहचान पत्र के समाधान और अद्यतन के लिए एक-स्टॉप समाधान डिजीलॉकर सेवा की स्थापना की जाएगी। बता दें डिफेंस बजट को सरकार ने बढ़ाया है। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए रक्षा मंत्रालय को 5.94 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

वहीं बजट में लीथियम आयन बैटरी बनाने वाली मशीनरी के आयात पर ड्यूटी कम की गई। वहीं, टीवी पैनल के ओपन सेल पर इंपोर्ट ड्यूटी घटकर 2.5 प्रतिशत हुई, जिससे एलईडी टीवी सस्ते होंगे।

बजट में पीएम विश्व कर्म कौशल सम्मान-परंपरागत कारीगरों और शिल्पकारों के लिए सहायता के पैकेज की परिकल्पना की गई है, जो उन्हें एमएसएमई मूल्य श्रृंखला के साथ एकीकृत करते हुए अपने उत्पादों की गुणवत्ता, पैमाने और पहुंच में सुधार करने में सक्षम बनाएगा।

साल 2023 का बजट में यह भी साफ किया गया है कि साल 2027 तक एनीमिया की बीमारी को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा। क्योंकि खून की कमी के कारण हर साल कई लोगों की मौत हो जाती है। वहीं वित्त मंत्री ने 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ कोलोकेशन में 157 नए नर्सिंग कॉलेजों को स्थापित करने की घोषणा की।

Read more: Budget 2023 Live: इस साल के बजट में यह रहा खास, इन वर्गों को मिला सौगात

वहीं युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नौकरियों के लिए तैयार करने के लिए 30 स्किल इंडिया सेंटर खोले जाएंगे। नेशनल एप्रेंटिसशिप स्कीम के तहत 47 लाख युवाओं को सपोर्ट देने के लिए 3 साल तक भत्ता दिया जाएगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि भारतीय मिलेट्स अनुसंधान संस्थान को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में समर्थन दिया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि क्षेत्रीय हवाई संपर्क में सुधार के लिए 50 अतिरिक्त हवाई अड्डे, हेलीपॉड, वाटर एयरो ड्रोन, उन्नत लैंडिंग ग्राउंड को नवीनीकृत किया जाएगा।

बजट में वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना की शुरूआत करने का ऐलान किया। गोबर-धन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्रों को खोलने की घोषणा की। वित्तमंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि, वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना की शुरूआत की जाएगी।

वित्त मंत्री ने महिलाओं के लिए बचत योजना की घोषणा की है। महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी। इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। महिला सम्मान बचत पत्र स्कीम के तहत महिलाएं दो साल तक दो लाख रुपये का निवेश कर सकेंगी।

क्या केंद्र सरकार ने यह फैसले 2024 के चुनान को देखते हुए लिए है? यह तो वक्त ही बताएगा!

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button