एजुकेशन

महाराष्ट्र में10वीं की बोर्ड परीक्षा में लड़कों ने बाजी मारी

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री और हायर सेकेंड्री एजुकेशन ने आज महाराष्ट्र में 10वीं के रिजल्ट आज घोषित कर दिए हैं।

एमएसबीएसएचएसई बोर्ड के अनुसार इस साल रिजल्ट का प्रतिशत 89.56 प्रतिशत ही रहा है।

जहां ज्यादातर राज्यों में पढ़ाई के मामले मे लड़कियों अव्वल हो रही है वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र में लड़कों ने बाजी मार ली है। राज्य में 85,316 लड़के पास हुए है वहीं 83,225 लडकियां पास हुई है।

सोपोीोूीो ीाेहतू

महाराष्ट्र बोर्ड के दसवीं के रिजल्ट घोषित

बोर्ड ने लोगों के पहले ही सूचित कर दिया था कि रिजल्ट सोमवार को दोपहर एक बजे घोषित किए जाएंगे।

इस साल करीब 17.3 स्टूडेंस ने परीक्षा दी थी। जिसमें सिर्फ मुंबई से ही केवल 3.2 लाख स्टूडेंस ने परीक्षा दी थी। परीक्षा मार्च में हुई थी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button