ये हैं वो स्टार किड्स जो कर सकते हैं बॉलीवुड पर कब्ज़ा
बॉलीवुड हस्तियों के बच्चे भी मचाएंगे बॉलीवुड में धमाल
कहते हैं हर व्यक्ति का अपना एक वक़्त होता है, ऐसे ही बॉलीवुड सितारों का भी एक वक़्त है. जैसे-जैसे साल बदल रहे हैं वैसे ही स्टार्स की जगह उनके बच्चो ने लेनी शुरू कर दी है. चाहे वो कपूर खानदान हो, बच्चन हो या खान.आज हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं कुछ ऐसी हस्तियों से जो बॉलीवुड में अपने माता पिता को टक्कर देने के लिए तैयार है.
सारा अली खान –
हाल ही में सारा अली खान ने केदारनाथ मूवी से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया हैं जिसके बाद वे काफी चर्चा का विषय बनी हुई हैं. अमृता अरोड़ा और सैफ अली खान की बेटी सारा हूबहू अपनी माँ अमृता अरोड़ा की तरह नजर आती है और उनके चेहरे में सैफ अली खान के नाक नक़्शे की भी झलक दिखाई देती है.
यहाँ भी पढ़े:‘बेहद’ के वो जुनूनी डायलॉग जो आपको ‘बेहद 2’ देखने के लिए कर देंगे मजबूर
जहान्वी कपूर –
चुलबुली और कला से भरपूर श्रीदेवी को तो बॉलीवुड हमेशा ही याद करने वाला है लेकिन उनके गुजरने के कुछ दिनों बाद ही जहान्वी कपूर की पहली फिल्म ‘धड़क’ रिलीज़ हुई जिससे माँ श्रीदेवी की कुछ कमी पूरी हो ही गयी.
अनन्या पांडेय-
हर मूवी में अपने मज़ाकिया अंदाज़ से सबको हँसाने वाले चंकी पांडेय की बेटी इतनी खूबसूरत होगी किसी ने सोचा भी न था, जब से अनन्या का चेहरा बॉलीवुड के सामने आया है तब से लाखो लोग उनके दीवाने हो चुके हैं.अनन्या टाइगर श्रॉफ के साथ ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ में अपना डेब्यू करने जा रही हैं.
आहान शेट्टी –
सुनील शेट्टी के बेटे आहान भी अब बॉलीवुड में अपना कदम रखने को तैयार है.बताया जा रहा है कि आहान शेट्टी तेलुगु मूवी ‘आर के 100 ‘ के हिंदी सीक्वल से बॉलीवुड में एंट्री मारने जा रहे हैं.ये मूवी साजिद नाडियावाल और मोहित सूरी के निर्देशन में बनायी जाएगी.
करण देओल –
ढाई किलो का हाथ रखने वाले सनी देओल के बेटे करण देओल ‘पल पल दिल के पास’ मूवी से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. इस मूवी को खुद सनी देओल डायरेक्ट कर रहे हैं.
सुहाना खान –
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना को एक्टिंग में कोई खास इंट्रेस्ट तो नहीं है मगर उनको अक्सर बॉलीवुड पार्टी की लाइम लाइट में देखा जाता है. बचपन से ही स्टार किड होने के कारण मीडिया की नज़र सुहाना पर टिकी होती है, फिलहाल तो सुहाना का बॉलीवुड में डेब्यू करने का कोई इरादा नहीं है लेकिन हो सकता है आने वाले दिनों में सुहाना को बड़े पर्दे में देखा जाये.
अगर आप इस लिस्ट में तैमूर अली खान, इब्राहिम खान,आराध्या बच्चन या मीशा कपूर जैसे नामो को तलाश रहे हैं तो आपको बता दें कि अब तक इन बच्चो ने सिर्फ सोशल मीडिया में अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बनाया है ,लेकिन हो सकता है उम्र के साथ साथ ये बच्चे भी बॉलीवूड इंडस्ट्री में राज़ करें.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in