भाजपा द्वारा आज किया जायेगा इस घोषणा पत्र का एलान
भाजपा के घोषणा पत्र को’ संकल्प पत्र ‘नाम दिया जायेगा
प्रथम चरण के चुनाव शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटो का वक़्त रह गया है ऐसे में आज 8 अप्रैल को भाजपा द्वारा संकल्प पत्र की घोषणा की जाने वाली है आपको बता दें की कांग्रेस द्वारा हाल ही में अपने घोषणा पत्र का एलान किया है जिसका नाम ‘जन आवाज़ ‘ रखा गया है और इस पूरे घोषणा पत्र का टाइटल ‘हम निभाएंगे ‘रखा गया है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कई वादें किये है और कुछ वादे ऐसे भी है जिसे सुनकर भाजपा व अन्य पार्टियों द्वारा कांग्रेस पर कई प्रकार के तंज कसे गए हे अब जब आज भाजपा खुद अपना घोषणा पत्र सुनाने जा रही है तो देखना ये होगा की उसमे क्या क्या वादे किये जाने वाल है
कई दिग्गजों की मौजूदगी में जारी होगा घोषणा पत्र
भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने घोषणा पत्र जारी करने से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से खास मुलाकात की ,जिसके बाद अब अमित शाह मुरली मनोहर जोशी से भी मिलने जायेंगे ,आपको बता दें की घोषणा पत्र जारी करते वक़्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,राजनाथ सिंह ,अमित शाह के साथ साथ पार्टी के कई अन्य सदस्य भी मौजूद होंगे.बताया जा रहा है की पूरे घोषणा पत्र की तैयारी गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में की गयी है।
पिछले 5 सालो का होगा लेखा जोखा
भाजपा के आने वाले घोषणा पत्र में आने वाले ५ सालो में किये जाने वाले कार्य के साथ साथ भाजपा के बीते हुए कार्यकाल में किये गए कार्यो का भी लेखा जोखा देखने को मिल सकता है यह घोषणा पत्र आज यानी 8 अप्रैल को 12 बजे के लगभग पार्टी की सभी दिग्गज और वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में जारी किया जायेगा
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in