फ्लिपकार्ट के नये सीईओ बने बिन्नी बंसल
देश की ऑनलाइन रिटेल कंपनी फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल अब फ्लिपकार्ट के सीईओ होंगे। जी हां, अब तक जो फ्लिपकार्ट को पीछे से मजबूती प्रदान करते थे, अब उन्हें कंपनी का मुख्य अधिकारी बना दिया गया है। वहीं सचिन बंसल अब फंड जुटाने और स्ट्रैटेजी पर ध्यान देंगे।
कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि “सचिन बंसल कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष बनेंगे और अभी कंपनी के मुख्य संचालन अधिकारी बिन्नी बंसल सीईओ बनेंगे।”
कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर सचिन कंपनी को रणनीतिक दिशा देंगे और वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगे।
गौरतलब है कि सितम्बर 2015 में बिन्नी और सचिन बंसल दोनों फोब्र्स की सूची में देश के 86 वें सबसे अमीर व्यक्ति के तौर पर चुने गए थे।