भारत

बिहार में शराबबंदी विधेयक पास, विधायकों ने भी लिया संकल्प ‘न पीएंगे और न पीने देंगे’!

बिहार विधानसभा में बुधवार को शराबबंदी को लेकर ‘बिहार उत्पादन संशोधन विधेयक 2016’ को पास कर दिया गया। इसी दौरान सदन में विधायकों ने भी यह संकल्प लिया कि वह शराब न पीएंगे और न लोगों को पीने देंगे।

विधेयक पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 1 अप्रैल से शराबबंदी को लेकर बिहार सरकार पूरी तरह से तैयार है। सरकार का लक्ष्य बिहार में शराब पर पूरी तरह से पाबंदी लगाना है।

बिहार के लिए यह एक ऐतिहासिक फैसला माना जा रहा है।

bihar vidhansabha

विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री के इस प्रस्ताव को सदन में रखा, जिसपर सर्वसम्मति से मुहर लगने के बाद सदन में मौजूद सभी सदस्यों ने खड़े होकर शराब न पीने और न पिलाने का संकल्प लिया।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button