बिग बॉस निर्माता को मिली अंडरवर्ल्ड से धमकी
टीवी के सबसे बहुचर्चित रियलटी शो बिग बॉस 9 के निर्माता को अंडरवर्ल्ड से धमकी मिली है। मुंबई पुलिस ने बताया कि शो की प्रोडक्शन कंपनी एंडेमॉल इंडिया को अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर सुरेश पुजारी की ओर से 10 करोड़ की फिरौती मांगी गई है, फिरौती न देने पर जान से मार डालने के धमकी भी दी गई है।
14 दिसंबर 2015 एंडेमॉल इंडिया की तरफ से इस मामले पर केस दर्ज कराया गया था। पुलिस के मुताबिक 8 दिसंबर को कंपनी के आनंद चव्हाण को पहला कॉल आया था। फोन करने वाले ने कहा था कि पैसे नहीं दिये गए तो जान से मार दिया जाएगा।
उन्हें शुरूआत में लगा कि कोई मजाक कर रहा है। जब उन्हें इंटरनेट पोर्टल कॉलिंग सर्विसेस के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई तो वे समझ गए कि यह किसी गैंगस्टर का ही काम है।
एंटी एक्टोर्शन सेल के द्वारा टेप और मॉनिटर से पता चला कि कॉलर सुरेश पुजारी ही था।
चव्हाण के मुताबिक, गैंगस्टर ने उन्हें गालियां देते हुए यह भी कहा है कि गैंग उन पर नजर रखे हुए है। इस कारण उन्होंने ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर को लैटर लिख कर प्रोटेक्शन की मांग की।