पॉलिटिक्स

काग्रेंस द्वारा दिल्‍ली में मनाया गया भगोड़ा दिवस

राजधानी दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों की बढ़ती तादाद के साथ-साथ इस मुद्दे पर सियासत भी उतनी गरमाती जा रही है। आज कांग्रेस ने राजधनी दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में भगोड़ा दिवस मनाया।

दरअसल कांग्रेस पार्टी का आरोप यह है, कि जब दिल्ली सरकार को ज़मीनी स्तर पर काम करने की ज़रूरत है, उस वक्‍त अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और दूसरे मंत्री दिल्ली से बाहर हैं। काग्रेंस एक तरफ विरोध प्रदर्शनों कर रही है, तो वहीं दिल्ली सरकार सभी दलों से मिलकर काम करने की अपील कर रही है।

cszsepuuiaahu9v

भगोड़ा दिवस

दिल्ली सर‍कार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कल दस से अधिक अस्पतालों का दौरा किया है और वहां इलाज की व्यवस्था का जायजा भी लिया है। वहीं दिल्‍ली के उपराज्यपाल नज़ीब जंग ने इमरजेंसी बैठक बुलाई और सभी सिविक एजेंसियों को मिलकर डेंगू और चिकनगुनिया से लड़ने को कहा है।

आप को बता दें, राजधानी दिल्ली में अब तक चिकनगुनिया से मरने वालों का आकंड़ा 12 तक पहुंच गया है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button