लाइफस्टाइल

ऑफिस में प्रमोशन के लिए बेस्ट टिप्स अप्लाई करें, और प्रमोशन पाएं

बेस्ट टिप्स ऑफिस में प्रमोशन पाने के


हम में से ज्यादातर लोगों को अप्रेजल के समय पर ये टेंशन हमेशा सताती रहती है। वो है कि ‘इस साल प्रमोशन होगा या नहीं’। ऑफिस में प्रमोशन पाने की ख्वाहिश तो सभी लोगों की होती है लेकिन मिलता कुछ ही लोगों को है। ये बात तो हम सभी लोग जानते हैं कि प्रमोशन साल में सिर्फ एक बार ही मिलता है। इसमें अगर किसी को प्रमोशन न मिले या फिर अच्छा इन्क्रीमेंट न मिले तो बेचैनी बढ़नी लाजमी है।

आपने देखा होगा कि ऑफिस में बहुत से लोग होते है जो दिन रात मेहनत करते है लेकिन उसके बाद भी बॉस और दूसरे कर्मचारियों को उनकी मेहनत दिखाई नहीं देती, जिसके कारण प्रमोशन के समय पर वह दूसरे लोगों से दौड़ में पीछे रह जाते है। इसलिए कहते है कि ऑफिस में प्रमोशन पाने के लिए जी तोड़ मेहनत ही काफी नहीं है। अगर आपको भी अपने ऑफिस में प्रमोशन चलिए तो आपको ये टिप्स फॉलो करने चाहिए।

बेस्ट टिप्स ऑफिस में प्रमोशन पाने के

1. मेहनत करने का मतलब ये बिलकुल भी नहीं है कि आपको इसका इनाम भी जरूर मिलेगा। अपनी मेहनत का इनाम पाने के लिए आपको हमेशा अपने काम को दिखाने की कोशिश करते रहनी चाहिए। अगर आपको किसी काम के लिए शाबाशी मिलनी चाहिए तो हमेशा कोशिश करें कि आपका बॉस इसके लिए आपको शाबाशी दे और आपका नाम ऑफिस के नोटिस बोर्ड पर लगा कर आपको बधाई दे।

2. आपको जब भी काम मिलता है तो आपको उससे तुरंत निपटना चाहिए। क्योकि कई बार ऐसा होता है कि हमें लगता है कि अभी टाइम तो बहुत है इसलिए इस काम को बाद में करेंगे लेकिन फिर बाद में हम भूल जाते है या फिर जब हम काम करने बैठते हैं, तो उस समय का काम भी हमारे पास होता है और ये वाला काम भी होता है जिसके कारण हमारे ऊपर काम का बोझ आ जाता है। जिसके कारण हमारे काम की क्वालिटी पर असर पड़ता है।

और पढ़ें: क्या आप जानते है ऑफिस डेकॉर डालता है आपके मूड पर असर?

3. ऑफिस में मल्टिटास्किंग कर के भी आप प्रमोशन जल्दी पा सकते है। ऑफिस में मल्टिटास्किंग करने वाले लोग जल्दी पहचान और प्रमोशन पा लेते है। इसलिए आपको भी मल्टिटास्किंग करनी चाहिए। अगर आपको लगता है कि पहले से ही आपके पास बहुत सारा काम है ऐसे में मल्टिटास्किंग कैसे करें? तो इसका सबसे आसान तरीका है अपने काम को थोड़ा ऑर्गेनाइज तरीके से करना शुरु कर दें। उससे आप कम समय में ज्यादा काम कर पाएंगे।

4. ऑफिस में प्रमोशन पाने के लिए खुद को चैलेंज करना बहुत जरूरी होता है। इससे न सिर्फ आपके काम का दायरा बढ़ता है, बल्कि आपको यह भी पता चलता है कि आप कितने कम समय में कितनी क्वालिटी के साथ काम कर सकते हैं। ये आपको ऑफिस में प्रमोशन पाने में मदद करेगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button