Rakhi 2021: अगर राखी के लिए आप भी सर्च कर रहे है एक सजावटी पूजा थाली, तो ये बेस्ट ऑप्शन है आपके लिए

Rakhi 2021: सजावटी राखी थाली के लिए बेस्ट ऑप्शन
Rakhi 2021: जब भी हम भाई बहन के खूबसूरत बंधन की बात करते है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में प्यारी सी नोकझोंक, पल भर की लड़ाई, ढेर सारा प्यार और मस्ती से भरा रिश्ता याद आता है। शायद इसीलिए ही भाई बहन एक दूसरे के इतने करीब होते है। राखी के इस दिन को खूबसूरत बनाने के लिए ही बहनें हर चीज को खूबसूरत तरीके से करने की कोशिश करती है, फिर चाहे वो अपने भाई के लिए सबसे सुंदर राखी ढूंढ लाने की बात हो या फिर प्यारी सी सजाई गई राखी की थाली हो। हर चीज परफेक्ट बनाने की जद्दोजहद में हमेशा बहने रक्षाबंधन की थाली को भी बहुत खूबसूरत ढंग से सजाने की कोशिश करती है। हालांकि अगर आप बाजार में भी जाएंगे तो आपको वहां पर भी खूबसूरत ढंग से सजावटी पूजा की थाली मिल जाती है। अगर आप भी उन लोगों में से है जिनको मीनाकारी वर्क वाली राखी थालियां या फिर रुद्राक्ष राखी थाली पर आपकी नज़र ठहर जाती है तो आज हम आपके लिए कुछ बेहद ही खूबसूरत सजावटी राखी थाली के ऑप्शन लेकर आए है।
मोती की थाली: राखी का त्योहार भाई बहन के प्यारे से रिश्ते को और ज्यादा प्यारा और खूबसूरत बनाता है। और अगर इस मौके पर आप प्यार और मिठास से भरी इस चकाचौंध मोती की थाली के साथ राखी के त्योहार को मनाते है तो वैसे ही आपके त्योहार पर चार चांद लग जाएंगे। आप देख सकते है कि ये शानदार लाल थाली मोतियों से सजी हुई है, जो आप ऑनलाइन राखी के साथ भाई को भेज सकती हैं या फिर घर पर भी सजा सकते हैं।
https://www.instagram.com/p/CSMQim9pDWf/?utm_source=ig_web_copy_link
मीनाकारी राखी थाली: जब भी लड़कियां राखी की तैयारी करती है तो सबसे पहले वो एक प्यारी सी थाली की तलाश करती है। जिसका इस्तेमाल वो अपने भाई को राखी बांधते समय करती है। अगर आप मार्किट में जाएंगे तो वहां आपको मीनाकारी थाली का ट्रेंड देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि मल्टीकलर्ड इस थाली में मीनाकारी का काम किया जाता है। जिसके कारण देखने में यह बेहद खूबसूरत लगती है।
https://www.instagram.com/p/CSHLKbNDj04/?utm_source=ig_web_copy_link
और पढ़ें :Dark Circle Removing Tips: आइये जानते है कैसे टमाटर और नींबू कर सकते है आपकी मदद
रुद्राक्ष थाली: अगर आप अपनी राखी को खूबसूरती और पारंपरिक रूप से मनाना चाहते है तो इसके लिए आप रुद्राक्ष राखी या फिर रुद्राक्ष राखी थाली खरीद सकते हैं। इस राखी की थाली में गुलाब के फूल, मिरर वर्क, पत्थरों से रोली, चवाल की सजावट की गई है। यह देखने में बेहद ही खूबसूरत लगती है। साथ ही साथ इस थाली के साथ आप एक रुद्राक्ष राखी और बेसन के लड्डू भी रख सकते है।
https://www.instagram.com/p/CSHWvgNpdrP/?utm_source=ig_web_copy_link
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com