सेहत

क्या आप जानते है चायपत्‍ती के फायदे

क्या आप जानते है चायपत्‍ती के फायदे


क्या आप जानते है चायपत्‍ती के फायदे:- जब चाय बनते होंगे तो उस के बाद आप चायपत्‍ती को फेंके देते होंगे ये सोच कर की ये किसी काम की।  लेकिन चायपत्‍ती के कई फायदे होते है, इसलिए चाय बनाने के बाद चायपत्ती ना फेंकें। अब वो चाहे  ग्रीन टी हो या ब्लैक टी और या फिर दूध वाली चाय हो। लेकिन क्या आप जानते हैं, कि दोबारा इन चाय की पत्तियों का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो ना केवल आप की सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि आप के घर के अन्य कामों में भी आसानी से प्रयोग में लाई जा सकती है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे चाय की पत्तियों का इस्तेमाल दोबारा कर किया जा सकता है।

क्या आप जानते है चायपत्‍ती के फायदे
चायपत्‍ती

चायपत्‍ती के फायदे

  • यदि आप अपने बालों को चमक और दमक बनना चाहती है, तो इस के लिए इस्‍तेमाल की हुई चायपत्ती बेहद ही फायदेमंद होती है। चायपत्‍ती एक तरह से प्राकृतिक कंडिशनर का काम करती है। चाय की बची हुई पत्तियों को एक बार पानी में धो लें और फिर इन्हें दोबारा पानी में उबाल लें। इस के बाद पानी से अपने बालों को साफ करें। नियमित ऐसा करने से बालों में प्राकृतिक चमक आएगी।
  • क्या आप जानते है चायपत्‍ती के फायदे
    चाय
  • घर में रखें गमले में पौधों को समय-समय पर खाद की जरूरत पड़ती है। ऐसे में आप बची हुई चायपत्ती को साफ कर लें और फिर उसे गमले में डाल दें। इससे आपके पौधे स्वस्थ रहेगें।
  • आप चाय की पत्ती में थोड़ा-सा विम पाउडर मिला लीजिए और फिर उस से क्राकरी साफ करें। ऐसा करने से क्राकरी में चमक आ जाएगी।
  • चायपत्ती का इस्तेमाल आप काबुली चना बनाने के लिए भी कर सकती हैं। आप चायपत्तियों को सुखा लें और काबुली चना बनाते समय उबलते हुए पानी में चायपत्ती की पोटली को उस में डाल दें। ऐसा करने से काबुली चनों के रंग में आकर्षक दिखता है।
  • आप चाय की पत्ती को दुबारा पानी में  उबालें लें। उस उबालें पानी से घी और तेल के डब्बे साफ करें। इस से डब्बे की दुर्गंध चली जाएगी।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button