सेहत

Beauty tips for men: अगर पुरुष 40 के बाद भी दिखना चाहते है जवां, तो अपने रूटीन में शामिल करें ये स्किन केयर टिप्स

Beauty tips for men: इन 5 तरीकों से आप 40 के बाद रख सकते है अपनी स्किन का ध्यान


Highlights:

  • महिलाओं और पुरुषों की स्किन केयर में काफी अंतर होता है
  • जाने कैसे पहचाने आपकी स्किन कौन सी है
  • 40 के बाद अपनी स्किन का कुछ इस तरह से रखें ध्यान

Beauty tips for men: महिलाओं की त्वचा की तरह ही पुरुषों की त्वचा को भी देखभाल की जरूरत होती है। लेकिन महिलाओं और पुरुषों दोनों के ही स्किन केयर में काफी ज्यादा अंतर होता है। इस लिए दोनों को ही अपनी स्किन के अनुसार उसका ख्याल रखना चाहिए। स्किन की सही तरीके से देखभाल करने से आप 40 की उम्र में भी आप जवां दिख सकते है। लेकिन अगर आप अपनी स्किन की सही तरीके से देखभाल नहीं करते तो आप 25 की उम्र में भी 40 के नजर आ सकते है। बता दें कि बढ़ती उम्र के साथ हमारी त्वचा का कोलेजन कम होने लगता है। साथ ही साथ हमारी त्वचा से नेचुरल ऑयल और इलास्टिन भी घटनी लगती है। जिसके कारण हमारे चेहरे की स्किन ड्राई दिखने लगती है और चेहरे पर झुर्रियां, फाइन लाइन्स भी दिखने लगते है। इस लिए आपको 40 के बाद अपनी स्किन का विशेष ध्यान रखना चाहिए। तो चलिए विस्तार से जानते है कि 40 के बाद किस तरह रखें अपनी स्किन का ध्यान।

जाने कैसे पहचाने आपकी स्किन कौन सी है

आपको किसी भी ब्यूटी प्रॉडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले अपनी स्किन को पहचाना पड़ेगा। अगर आप कोई भी ब्यूटी प्रॉडक्ट अपने फेस पर लगते है और लगते ही आपको अपने फेस पर जलन महसूस हो तो समझ जाएं आपकी स्किन सेंसिटिव है, और अगर आपको कोई परेशानी नहीं होती तो इसका मतलब है कि आपकी स्किन नॉर्मल है। अगर आपकी स्किन रूखी-सूखी दिखती है तो इसका मतलब है तो आपकी स्किन ड्राई है और अगर आपकी स्किन चमकदार है और चेहरे पर तेल दिख रहा है तो इसका मतलब है आपकी स्किन ऑयली है। और अगर आप उन लोगों में से है जिनकी स्किन कहीं कहीं पर तो ड्राई होती है लेकिन कहीं कहीं पर ऑयली। तो इसका मतलब है कि आपकी स्किन कोंबिनेशन स्किन है।

Beauty tips for men
Beauty tips for men

40 के बाद अपनी स्किन का कुछ इस तरह से रखें ध्यान

  1. अगर आप बड़ती उम्र में भी जवां दिखना चाहते है तो इसके लिए आपको अपनी स्किन का खास ध्यान रखना चाहिए। आपको एकसरसाइज करने से पहले और बाद में दोनों समय पर अच्छे से अपना फेस वॉस करना चाहिए जिसे की आपके चेहरे पर किसी भी तरह की कोई गंदगी न रहे।
  1. पुरुषों को शेव करते समय हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि वो हेयर ग्रोथ की दिशा में ही शेव करें और अच्छी शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करें। साथ ही साथ 5-7 शेव के बाद अपने शेविंग ब्लेड को जरूर बदलें।

Read more: Summer skin care tips: इस गर्मी एलोवेरा और निम्बू के रस को बना ले अपना दोस्त, ऐसे बनाए अपने चेहरे को Glowing

  1. पुरुषों को भी महिलाओं की तरह अपनी स्किन को मोइश्चराइज करना चाहिए स्किन को मोइश्चराइज करना बेहद जरूरी होता है। चेहरा धोने के बाद जब आपका चेहरा हल्का गीला हो तभी आपको मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए।
  1. पुरुषों को भी हफ्ते में एक बार अपने चेहरा पर फेस पैक लगाना चाहिए। आप चाहो तो दूध में शहद डालकर चेहरे पर लगा सकते है या फिर आप खीरे और टमाटर का रस अपने चेहरे पर लगा सकते है ये आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा।
  1. आपको मॉइश्चराइजर के बाद सनस्क्रीन लगाने की आदत भी डालनी चाहिए। इसे अपनी स्किन धूप से बची रहेगी। साथ ही साथ जब भी आप अपनी स्किन के लिए कोई प्रोडक्ट खरीदें तो अपने स्किन टाइप को ध्यान में रखकर ही लें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button