काम की बात

BBC Modi Series: BBC ने पीएम मोदी पर बनाई यह सीरीज, सरकार ने दिया करारा जवाब

BBC Modi Series: ब्रिटेन संसद ने जताई नाराज़गी, BBC को इतना कुछ कह दिया


Highlight

  • ‘इंडिया: द मोदी क्‍वेश्‍चन’ इस टाइटल के साथ आई सीरीज को लेकर बवाल मचा हुआ है।
  • ब्रिटेन सांसद ने जताई नाराजगी, बीबीसी की आलोचना
  • आपको बताए इस सीरीज में पीएम मोदी और भारत के मुस्लिमों के बीच तनाव की बात कही गई है।  

BBC Modi series : बीबीसी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आई सीरीज को लेकर विवादों में है। आपको बता दें ‘इंडिया: द मोदी क्‍वेश्‍चन’ इस टाइटल के साथ आई सीरीज को लेकर बवाल मचाल हुआ है। इसमें कहा गया है, ‘भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के मुसलमान अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के बीच तनाव पर नजर डालिए।’ इस सिरिज में 2002 के दंगों में उनके रोल के बारे में कई तरह की बातें पता चलती हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी पर बतौर गुजरात के मुख्यमंत्री होने के दौरान, मुस्लिम अल्पसंख्यक के बीच तनाव और 2002 के दंगों में मारे गए एक हजार लोगों के लिए उनकी भूमिका पर सवाल किए गए हैं। दरअसल बीबीसी की तरफ से बनाई गई सीरीज ‘इंडिया: द मोदी क्‍वेश्‍चन’ में  अब विरोध जताते हुए भारतीय मूल के यूजर्स ने इस सीरीज के खिलाफ अपने गुस्से को जाहिर किया है।

MEA के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी द्वारा रिलीज डॉक्यूमेंट्री को लेकर कहा यह एक प्रोपोगेंडा का हिस्सा है। MEA के प्रवक्ता ने इसे पक्षपातपूर्ण बताया है। उन्होंने ये कहा है कि यह ध्यान देने वाली बात है कि इस डॉक्यूमेंट्री को भारत में प्रदर्शित नहीं किया गया है।

ब्रिटेन के उच्च सदन हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य लॉर्ड रामी रेंजर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने वाली एक न्यूज सीरीज को लेकर बीबीसी की कड़ी आलोचना की है। बीबीसी की निंदा करते हुए रेंजर ने उसपर पक्षपाती रिपोर्टिंग का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘BBCNews आपने एक अरब से अधिक भारतीयों को बहुत कष्ट पहुंचाया है। यह लोकतांत्रिक रूप से चुने गए भारतीय पीएम, भारतीय पुलिस और न्यायपालिका का अपमान है।

रामी रेंजर ने कहा कि हम 2002 दंगों और जानमाल के नुकसान की निंदा करते हैं। लेकिन जिस तरह से बीबीसी ने पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग की है वो निंदा के लायक है। बता दें कि ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर बीबीसी टू पर अपनी दो-भाग वाली न्यूज सीरीज “इंडिया: द मोदी क्वेश्चन” को लेकर अब विवादों में घिरता जा रहा है। बीबीसी पर पक्षपातपूर्ण कवरेज करने का आरोप लग रहा है।

Read More- Pm Modi advice to BJP: मिशन 2024, क्या मुस्लिम बनेंगे भाजपा का वोट बैंक

आपको बताए इस सीरीज में पीएम मोदी और भारत के मुस्लिमों के बीच तनाव की बात कही गई है। साथ ही गुजरात दंगों में पीएम मोदी की कथित भूमिका और दंगों में हजारों लोगों के मारे जाने को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीबीसी की सीरीज में मोदी सरकार के देश की मुस्लिम जनसंख्या के प्रति रवैये, कथित विवादित नीतियां, कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने के फैसले और नागरिकता कानून को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि देश में मुस्लिमों पर हिंदुओं द्वारा हमले किए जा रहे हैं।

इस रिपोर्ट को लेकर बीबीसी भारतीय मूल के लोगों के निशाने पर आ गया है। बीबीसी की नई सीरीज को लेकर लोगों का कहना है कि बीबीसी को 1943 के बंगाल अकाल पर भी सीरीज बनानी चाहिए। जिसमें 30 लाख से ज्यादा लोगों की भुखमरी और बीमारी के कारण मौत हो गई थी। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि बीबीसी को यूकेः द चर्चिल क्वेश्चन शीर्षक से भी सीरीज बनानी चाहिए।

वहीं एक अन्य ट्विटर युजर ने बीबीसी को ब्रिटेन में हो रही समस्याओं के बारे में ध्यान देने की सलाह दी। आपको बता दें ब्रिटेन लगभग सभी मापदंडो पर भारत से पीछे हो गया है। हाल ही मे भारत ब्रिटेन को पिछे छोड़कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।

वैसे तो भारतीय जनता पार्टी को हर चुनाव में  मुस्लिम  के वोटों की तादाद पिछले चुनाव से ज्यादा होती है। आप 2014 के बाद के हर चुनाव में देखेंगे मुस्लिम वोटो में लगातार बढ़त हो रही है। तो ऐसे में  बीबीसी के इस  सीरीज ‘इंडिया: द मोदी क्‍वेश्‍चन’ पर  बवाल होना ही था।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button