मूवी-मस्ती
28 अप्रैल को पता चलेगा ‘कटप्पा ने बाहुबली क्यों मारा’

पिछले कई महीनों से सभी के जुबां पर एक ही सवाल है… “आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों माना?” आखिरकार आपको यह जवाब जल्द ही मिलने वाला है। जी हां, बाहुबली के फैन्स के लिए खुशखबरी है कि ‘बाहुबली 2’ की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया गया है।
‘बाहुबली 2’ फिल्म 28 अप्रैल 2017 को रिलीज होगी।
इसकी जानकारी करण जौहर ने दी। करण ने अपने ट्विटर पेज पर इसकी घोषणा करते हुए टवीट किया।
.@BaahubaliMovie The Conclusion releases on the 28th of April 2017 @arkamediaworks @Shobu_ #Prasad @dharmamovies
— Karan Johar (@karanjohar) August 5, 2016
आपको बता दें, बाहुबली ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार और रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। इसके सिक्वल को लेकर फैन्स के बीच रोमांच और उत्सुकता इस फिल्म के बाद से ही थी। बाहुबली के बाद से इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in