काम की बात

Bageshwar Baba-Pathaan Controversy: पठान फिल्म को लेकर एक बार फिर बागेश्वर बाबा चर्चे में

Bageshwar Baba-Pathaan Controversy  : बागेश्वर बाबा का पठान को लेकर फिर आया विवादस्पद बयान, जानें पूरा मामला


Highlights –

देश में अभी दो चीजें काफी चर्चा में हैं। एक हैं मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम महराज और दूसरा पठान फिल्म।

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अनूठे ढंग से फिल्म पठान का विरोध करते हुए लोगों से समर्थन भी मांगा।

Bageshwar Baba- Pathaan Controversy : देश में अभी दो चीजें काफी चर्चा में हैं। एक हैं मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम महराज और दूसरा पठान फिल्म। पठान 26 जनवरी को रिलीज हुई जो फैंस को काफी पसंद आई। इसके साथ ही पठान देश की पहली फिल्म बन चुकी है जो एक दिन के भीतर ही 100 करोड़ी कल्ब में पहुंची।

पठान फिल्म को लेकर कई लोग भड़क उठे है तो वही इसके बीच बागेश्वर धाम गवर्नमेंट पर टकराव खड़ा होना एक बड़ा विषय है कई लोग इसे एक बड़ी षड्यंत्र का नाम दे रहे है कई लोगों का बोलना है कि पठान फिल्म के टकराव से ध्यान हटाने के लिए आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का मामला खड़ा किया गया है। आइये डालते है इससे जुड़े विवाद पर एक नज़र।

रामदेव बाबा आये बागेश्वर महाराज के समर्थन में

बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री के दावों पर योग गुरु बाबा रामदेव ने बयान दिया है। उनका कहना है कि हम शनि, राहु, केतु जैसे आडंबर और पाखंड से दूर रहते हैं।

बाबा रामदेव ने कहा है कि देश में इस वक्त धार्मिक आतंकवाद चल रहा है। कुछ शक्तियां सनातन धर्म को नीचा दिखाने के लिए हर तरीके का कृत्य कर रही हैं। आरोप लगाया कि यह अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र का हिस्सा है।

योग गुरु बाबा रामदेव हरिद्वार में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत की परंपरा भौतिक सत्य को सम्मान देने की है, लेकिन हम शनि, राहु, केतु जैसे आडम्बिर और पाखंड से दूर रहते हैं। उसे हमने कभी धर्म और संस्कृति नहीं माना। हम आध्यात्मिक चेतना में विश्वास रखते हैं और धर्म अध्यात्म के जरिए ईश्वर की प्राप्ति में विश्वास करते हैं। बागेश्वर धाम वाले वीरेंद्र शास्त्री को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यदि भौतिक विज्ञान है, तो आध्यात्मिक विज्ञान भी है। परमार्थिक शक्तियां और सामर्थ भी हुआ करता है। अब यह प्रमाणिकता का विषय है कि देश में इसे कौन कितनी प्रमाणिकता के साथ जी रहा है।

बाबा बागेश्वर ने पठान फिल्म पर उंगली उठाते हुए कहा था

तुम्हे सौगंध है पूरे भारत के लोगों को। तुम्हे शपथ है जो सनातन का विरोध करें। फिर चाहे वो नेता हो या अभिनेता हो। तुम लोगों ने बॉयकॉट से अभिनेता कलावा भी पहनने लगे और तिलक भी लगाने लगे।वो वैष्णों माता मंदिर जाने लगे। जिनके नाम के पीछे लगा है के एच ए एन. बजाओ ताली। आज शपथ लो दोनों हाथ उठा कर ऐसे ही अगर राजनेता सनातन धर्म का विरोध करें तो उनका बॉयकॉट करें….”

चलिए अब बताते हैं बागेश्वर बाबा ने अब कौन सा पठान को लेकर विवादास्पद बयान दिया है।

फिल्म पठान का सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर कई संगठनों और साधु-संतों ने विरोध किया लेकिन बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अनूठे ढंग से फिल्म पठान का विरोध करते हुए लोगों से समर्थन भी मांगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘शाहरुख खान कहते हैं कि यदि फिल्म पठान फ्लॉप हो गई तो वे देश छोड़ देंगे।

आप में से कितने लोग हैं जो शाहरुख खान को देश छुड़ाने में अपना सहयोग करेंगे?’ सोशल मीडिया पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ट्वीट के बाद इसपर जमकर प्रतिक्रिया आ रही हैं। बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री फिल्म पठान को लेकर पहले भी विरोध दर्ज करा चुके हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहले भी कुछ मुद्दों पर मीडिया से लेकर नेताओं तक का बहिष्कार करने की बात मंच से बोल चुके हैं। हालांकि फिल्म पठान उनके निशाने पर लंबे समय से चल रही है।

पूरा पठान विवाद क्या है जो बागेश्वर धाम से जुड़ा है

शुरुआत से बताएं तो 12 दिसंबर को रिलीज हुए पठान के गाने बेशरम रंग को लेकर देश में टकराव हुआ।  ‘पठान’ के गाने को लेकर हो रहे टकराव का एक और कारण दीपिका का ग्लैमरस अवतार को दिया गया। गाने में दीपिका पादुकोण के भगवा आउटफिट को लेकर प्रश्न किए गए।  मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म के गाने पर एतराज उठाया है।

नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म के गाने के कुछ सीन हटाने को बोला है। संत समाज ने शाहरुख खान पर सनातन विरोधी होने का भी आरोप लगाया।हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने फिल्म के बहिष्कार की अपील करते हुए विवादित बयान दे डाला है. उन्होंने कहा, “जहां भी ‘पठान’ फिल्म लगे उस सिनेमाघर को फूंक डालो। ‘पठान’ का विरोध वैसे टीजर रिलीज होने के पश्चात् से ही हो रहा है. दरअसल टीजर में शाहरुख खान के “भारत में असहिष्णुता फैल रही है।” कहने से फिल्म का विरोध प्रारम्भ हुआ था।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button