बाजार फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली आए सैफअली खान
प्रमोशन के दौरान दिखी राधिका , रोहन और सैफ की मस्ती
बाजार फिल्म की जल्द यानी 26 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुँचे राधिका आप्टे , सैफ अली खान और रोहन मेहरा जिसमे प्रोमोशंस के दौरान तीनो मस्ती और हस्सी मजाक करते हुए दिखाई दिए. इस बीच सैफ अलीखान ने अपनी आने वाली फिल्म के बारे में बताया की पैसा जिंदगी में कितना जरुरी है.

बाजार फिल्म पूरी शेयर मार्किट पर है दिखाया गया है की कैसे पैसा आपको बाजार में आपको सबसे अमीर भी बनाता है और गरीब भी. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है गौरव के चावला ने इस फिल्म में सैफअलीखान का जो किरदार है वो एक अमीर गुजराती किरदार है शकुन कोठारी का जो हमेशा सेरियस रहता है अग्ग्रेसीव है अपनी फॅमिली से प्यार करता है। जिससे मार्किट की काफी नॉलेज है साथ ही उससे सिर्फ बिज़नेस में सिर्फ और सिर्फ प्रॉफिट से मतलब है .
यहाँ भी पढ़े : जाने कैसे हुई थी दीपवीर की प्रेम कहानी की शुरुआत
वही शकुन कोठारी की पत्नी किरदार निभा रही है मंदिरा कोठारी यानी चित्रांगदा सिंह साथ ही इस फिल्म में इनके साथ नज़र आएंगे रोहन मेहरा जो की रिज़वान अहमद का किरदार निभा रहे है इनके साथ राधिका आप्टे भी नजर आएंगी जिनका किरदार है प्रिय राइ का जो काफी चुलबुल सी है। ये पूरी फिल्म शेयर मार्केट् पर बेस्ड हैं.
खेर यह फिल्म 26 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है तब आप इससे अपने घर के नज़दीकी सिनेमाघरों में जरूर जाए देखे की कैसे बाजार में इंसान अमीर होता है और गरीब।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in