देखिये आयशा और उनके बेटे की तस्वीरें!
बॉलीवुड अभिनेत्री आयशा टाकिया के बेटे मिकाइल के बारे में तो आपने सुना ही होगा, आज हम आपको आयशा के साथ उसकी पहली फोटो दिखाएंगे। जी हां, आयशा ने हाल ही में अपने दो वर्षिय बेटे मिकाइल की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
इन फोटो में आयशा अपने बेटे को गोद में बिठाकर प्यार करते हुए नजर आ रही हैं। दोनों एक साथ काफी प्यारे दिख रहे हैं।
तस्वीरों के साथ उन पर आयशा ने कैप्शन दे कर लिखा है… माई मिकाइल…मॉम लाइफ, यानि मेरा मिखाइल मेरी मातृत्व वाली जिंदगी !!
आयशा ने कई साल पहले ही फिल्मों से दूरियां बना ली थी। आयशा ने 2009 में फरहान आजमी से शादी की थी।