ऑटो वर्ल्ड

Electric vs Petrol Scooter: इलेक्ट्रिक या पेट्रोल स्कूटर खरीदने में है कंफ्यूजन तो जान लें ये जरूरी बात, बाद में नहीं होगी कोई दिक्कत

Electric vs Petrol Scooter: पेट्राले या इलेक्‍ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले कुछ जरूरी सवालों के जवाब पता होने बहुत जरूरी हो जाते हैं, नहीं तो बाद में पछताना भी पड़ सकता है। अगर आप भी नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आइए आपको ऐसे सवालों के जवाब बताते हैं, जो आपको पता होने चाहिए।

Electric vs Petrol Scooter: पेट्राले या इलेक्‍ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

महंगे हो रहे पेट्रोल और दुनिया भर में बढ़ रहे प्रदूषण के चलते अब वैकल्पिक ईंधन वाली गाड़ियों की मांग बढ़ने लगी है। इस मामले में अभी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं। इंडिया में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की जबरदस्त मांग बढ़ रही है। कहा जा रहा है कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल्‍स का बोलबाला होगा। इन सबके बावजूद पेट्रोल स्कूटरों की मांग में कोई कमी नहीं आई है और कंपनियां अभी भी अपने नए मॉडल्स को लॉन्च कर रही हैं। Electric vs Petrol Scooter अब ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा जाए या फिर पेट्रोल वाला, इस बात को लेकर एक बड़ा कंफ्यूजन हमेशा लोगों के दिमाग में रहता है। अब ऐसे में सवाल है कि यदि आप भी स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और इलेक्‍ट्रिक व पेट्रोल के बीच कंफ्यूज हैं तो आपका ये असमंजस आसानी से दूर हो सकता है। इसके लिए हमें कुछ बातों का ध्यान रखना होगा और फिर हम एक सही निर्णय ले सकेंगे। तो आइए जानते हैं स्कूटर लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

पेट्राले या इलेक्‍ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

स्कूटर चलाने की समय अवधि Electric vs Petrol Scooter

किसी भी स्कूटर को खरीदने से पहले आपको ये ध्यान में रखना चाहिए कि आप एक दिन में कितनी देर तक स्कूटर का इस्तेमाल करने वाले हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार में एक राउंड की ट्रिप ही कर सकता है और इसके बाद कुछ ही बैटरी बचेगी। वहीं अगर हम पेट्रोल स्कूटर को देखें तो उसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी ज्यादा होती है, जिससे उससे लंबी दूरी तक भी ले जाया जा सकता है।

Read More:- Split vs Window AC: गर्मी के लिए कौन-सा AC बेहतर? जो दे बेहतर कूलिंग, बिजली की खपत भी करे कम, एक क्लिक में जानें सब कुछ

चार्जिंग की टेंशन Electric vs Petrol Scooter

इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ सबसे बड़ी समस्या इन्हें चार्ज करने की टेंशन है। लेकिन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने पर ध्यान दिया जा रहा है। लेकिन इस तरह की समस्या पेट्रोल वेरिएंट के स्कूटर के साथ नहीं है। देश के कोने-कोने में पेट्रोल पंप लगे हुए हैं। स्कूटर का टैंक खाली होने पर आप उसमें दोबारा पेट्रोल भरवा सकते हैं। इसमें आपको कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। आप चाहें तो इमरजेंसी के लिए किसी भी बॉटल में पेट्रोल लेकर चल सकते हैं।

किसकी रनिंग कॉस्ट है बेहतर? Electric vs Petrol Scooter

अगर आप अपनी गाड़ी में चलते वक्त गाड़ी के मीटर पर ज्यादा ध्यान देते हैं, तो आपके लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर ज्यादा बेहतर रहेगा। इसके पीछे की वजह है कि पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में आप इलेक्ट्रिक स्कूटर पर रुपये बचा सकते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

किस स्कूटर का रख रखाव है आसान? Electric vs Petrol Scooter

पेट्रोल स्कूटर के लिए रखरखाव की ज्यादा आवश्यकता होती है। समय-समय पर इसके ऑयल को बदलवाना पड़ता है और एयर फिल्टर की भी जांच करवानी होती है। वहीं इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऐसा कुछ नहीं है। केवल इसे रोजाना चेक-अप की जरूरत होती है, क्योंकि इलेक्ट्रिक स्कूटर में कम ही मूविंग पार्ट्स होते हैं।

पर्यावरण के लिए कौन सा स्कूटर है बेस्ट? Electric vs Petrol Scooter

पेट्रोल स्कूटर से कार्बन एमिशन काफी ज्यादा होता है। वहीं इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण इसी कार्बन एमिशन को रोकने के लिए किया गया है। इससे साफ पता चलता है कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए और प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहतर विकल्प हो सकता है। आपको बता दें कि कोई भी नया स्कूटर खरीदते वक्त इन सभी बातों का ध्यान रखना जरूरी है। अपनी सुविधा के अनुसार लोगों को एक बेहतर स्कूटर का चुनाव करना चाहिए।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button