एशिया की फोर्ब्स अंडर 30 लिस्ट में इस एक्ट्रेस का नाम है अकेला शामिल
फोर्ब्स की लिस्ट में ये एक्ट्रेस है सबसे आगे
बॉलीवुड सितारों का सपना होता है जैसे उन्होंने बॉलीवुड में नाम कमाया हुआ है वैसे ही हॉलीवुड में भी उनका नाम मशहूर हो जाये और ऐसे में एशिया के फोर्ब्स लिस्ट में टॉप 30 में भी आना ये भी किसी गर्व से बड़ी बात नहीं है, इस लिस्ट में अकेली इस एक्ट्रेस ने मारी है बाजी सिर्फ इस एक्टर्स का नाम है फोर्ब्स के अंडर 30 लिस्ट में और वो है अनुष्का शर्मा
ये बात हम सभी जानते है की अनुष्का शर्मा कितनी हार्ड वोर्किंग है उन्हें जो रोल दिया जाए वो उसी रोल को अच्छे से निभाती है, अनुष्का हार्ड वोर्किंग के साथ स्ट्रोंग और बोल्ड भी है. अनुष्का एक आर्मी फॅमिली बैकग्राउंड से है उन्होंने हर सिचुएशन को बड़े ही स्ट्रोंग तरीके से हैंडल किया है चाहे वो उने कैरिएर को लेकर हो या लव लाइफ से जुडी बाते उन्होंने अच्छे से हैंडल किया है.
अनुष्का आज भले ही बहुत बड़े मुकाम पर पहुंच चुकी है लेकिन उनकी बॉलीवुड की दुनिया में राह इतनी आसान नहीं रही है उन्हें भी बाकी एक्ट्रेस के तरह फंस के द्वारा ट्रोल होने पड़ा था उस वक़्त भी अनुष्का ने बड़ी ही म्यूच्यूअल तरीके से हैंडल किया.फोर्ब्स की लिस्ट में अनुष्का शर्मा का नाम उनके काबिलियत की पहचान कराता है. फोर्ब्स की लिस्ट में उन्ही का नाम आता है जो अपने क्षेत्र में कुछ अलग हटकर काम करते है उन्ही लोगों को जगह दी जाई जाती है.
Also Read: अंबानी फॅमिली में बजने वाली है शेहनाई , पार्टी में दिखी इस ख़ास अंदाज़ में ये एक्ट्रेस
मैगजीन ने अनुष्का को हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस बताया है. अनुष्का ने 2007 में रब ने बना दी जोड़ी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. अनुष्का ने अपना प्रोडक्शन हाउस भी शुरू किया है.
अनुष्का को मैगजीन में हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बताया गया है. 2007 में अनुष्का ने अपनी पहली फिल्म रब ने बना डी जोड़ी से डेब्यू किया था इसके लिए अनुष्का को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला.ऐसे ही वो कामयाबी की बुलंदी को छूती रही और आज अनुष्का का खुद का प्रोडक्शन हाउस है और उनका अपने खुद का नुष से ब्रांड है.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in