पठानकोट हमले के दौरान वहां मौजूद थे कपिल के भाई !
पिछले दिनों पठानकोट में हुए हमले से हम सभी वकिफ है। आपको बता दें कि जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा के बड़े भाई भी इस हमले के समय पठानकोट में वहीं मौजूद थे। कपिल के 35 वर्षिय बड़े भाई का नाम अशोक शर्मा है, और वे अमृतसर पुलिस में हेड कांस्टेबल है।
हमले के दौरान पंजाब पुलिस के जवान अशोक शर्मा एयरबेस के बाहर हाथो में एके-47 लिए हुए खड़े थे। उसी वक्त हमले में 7 जवान शहीद भी हो चुके थे। वहीं भारतीय जवानो ने मिलकर 6 आंतकवादीयों को मार गिराया था।
हमले को लेकर अशोक शर्मा से उनका अपना अनुभव पूछने पर उन्होंने कहा की, ‘हमने पहले तीन दिनों तक 20 घंटे की शिफ्ट की, जब हम अपने टेम्परेरी शेल्टर में पहुचें, तब जाकर हमे कुछ बिस्कुट और चाय मिली। मैं कुछ देर सोया और फिर स्पॉट पर पहुंच गया।