मोदी को पत्र लिख कर केजरीवाल ने सहयोग मांगा
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पत्र लिखा तथा `सम विषम` योजना पर उनका सहयोग मांगा| केजरीवाल ने इस पत्र से प्रधानमंत्री को बताया की वे उनका सहयोग देंगे तो 1 से 15 जानवरी इस योजना के लागू होने तक कार्यालय के लिए कारपूलिंग करेंगे| उन्होंने इस बात के लिए मोदी से भी अनुग्रह किया की वें केन्द्रीय मंत्रियों तथा सचिवों से भी ऐसा करने के लिए आग्रह करेंगे|
केजरीवाल ने कहा की आप सरकार को दिल्ली वायु प्रदुषण को ठीक करने के लिए अनचाहा फैसला करना पड़ा, केजरीवाल ने ये भी कहा की इसके लागू होने से हलांकि सबको काफी परेशानियां तो झेलनी ही पड़ेगी| हम सभी इस समस्या के लिए जवाबदेह है और हम इस समस्या का समाधान निकाल लेंगे|
केजरीवाल ने कहा की दिल्ली सरकार इस योजना के लिए कदम उठा रही है और परीक्षण के आधार पर सम विषम योजना लागू करने का फैसला किया गया है| लेकिन ऑटो, कैब, सार्वजनिक वाहन, एम्बुलेंस तथा आपातकालीन वाहनों को इस दायरे से बहार रखा जायगा|