भारत

हरिद्वार के अर्ध कुंभ मेले में आतंकी हमले को अंजाम देने वाले थे, ये 4 संदिग्ध आतंकवादी

हाल ही में दिल्ली पुलिस ने हरिद्वार और रुड़की से 4 संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आईएसआईएस से रिश्ता रखने के आरोप में इन 4 युवकों को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया है। ये युवक आईएसआईएस का समर्थन करने वाली वेबसाइटें, फेसबुक ग्रुप नियमित तौर पर देखते रहते थे और वाट्सऐप के जरिये से आतंकवादी संगठन के कुछ समर्थकों के नियमित संपर्क में थे।

चारों माचिस के डिब्बे इकट्ठा कर रहे थे। ताकि माचिस की तिलियों के पर लगे हुए बारूद से बम बना सकें। अखलाक उर-रहमान, मोहम्मद ओसामा, मोहम्मद अजीम शाह और महरोज नाम के ये संदिग्ध सुरक्षा एजेंसियों की नजर में आ गये थे क्योंकि कुछ महीने पहले उन्हें संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधियों में शामिल पाया गया था।

terrorism

आपको बता दें ये 4 संदिग्ध आतंकवादी हरिद्वार में होने वाले अर्ध कुंभ मेले में आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में थे। सूत्रों के मुताबिक, चारों संदिग्ध सीरिया में अपने किसी हैंडलर से अकसर बात किया करते थे।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button