भूकंप आने से पहले अवगत कराएगा यह एप्प!
तकनीकिकरण का विस्तार एक और उदाहरण लेकर हमारे सामने आया है, जी हां, अमेरिका के कैलीफोर्निया में एक वैज्ञानिक ने एक ऐसा एप्प बनाया है, जिसके द्धारा भूकंप के बारे में सूचना प्राप्त की जा सकती है। इस एप्प का नाम है माईशेक।
माइशेक की मदद से हम आने वाले भूकंप से सावधान तो रह ही सकते हैं, इसके साथ हम जान-माल के नुकसान को भी रोक सकते हैं।
कैसे करेगा काम…
माइशेक मोशन सेंसरों की मदद से धरती के नीचे हो रही किसी भी हलचल का पता लगा कर आपको जानकारी प्रदान करेगा। वहीं यही नही बल्कि खबरें है कि एप्प बनने वाले हजारों फोन यूजर्स की मदद से एक डेटा नेटवर्क बनाया जाएगा, जोकि आने वाले भूंकप से सावधान कर सके।
इस एप्प को ‘माईशेक डॉट बर्कल डॉट ईडीयू’ वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in