लाइफस्टाइल

Ananya Pandey Denim Looks : अनन्या पांडे के डेनिम वियर जिन्हें आप कर सकते हैं अपने कैजुअल वियर में शामिल

Ananya Pandey Denim Looks :अनन्या पांडे के इन डेनिम लुक्स से लें इंस्पिरेशन और दिखें कूल और स्टाइलिश


Highlights –

. डेनिम का फैशन कभी पुराना नहीं हो सकता है।

. आम लोग से लेकर सेलेब्स तक डेनिम को अपनी दिनचर्या में शामिल करते हैं।

. लोग डेनिम को अपने आराम और अपनी फैशन सेंस के अनुसार पहनते हैं।

Ananya Pandey Denim Looks :आज फैशन के नाम पर रोज़ नए-नए डिज़ाइन के कपड़े प्रचलन में आ रहे हैं, जिनकी लोकप्रियता की बात की जाए तो इसका कोई अंत नहीं है। बहुत कम ऐसे कपड़े हैं, जिनकी लोकप्रियता उनके बनने के बाद से लंबे समय तक बढ़ती ही गयी है। डेनिम ऐसे ही कपड़ों में से एक है। वेस्टर्न वर्ल्ड से प्रचलन में आयी जींस आज विश्व के अधिकांश हिस्सों में काफी लोकप्रिय है तथा लोगों के दैनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हो गई हैं।

डेनिम का फैशन कभी पुराना नहीं हो सकता है। आम लोग से लेकर सेलेब्स तक डेनिम को अपनी दिनचर्या में शामिल करते हैं। लोग डेनिम को अपने आराम और अपनी फैशन सेंस के अनुसार पहनते हैं लेकिन कभी – कबार डेनिम को कैसे कैरी करना है ये सवाल अचानक ही मन में उठता है।

अगर आपके मन में भी ऐसे कुछ सवाल आते हैं और आप उनका जवाब ढूँढ रहे हैं तो चिंता न करे । हमारे पास आपके लिए डेनिम फैशन से जुड़ी यह आर्टिकल है। इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड की न्यू एक्ट्रेस अनन्या पांडे के डेनिम लुक्स दिखाएंगे और साथ में यह भी बताएंगे कि कैसे आप भी अनन्या की तरह डेनिम लुक कैरी कर दिख सकते हैं उनकी ही तरह स्टाइलिश और कमाल।

डेनिम पैंट विद ब्लेजर

डेनिम पैंट का प्रचलन बहुत पुराना है और इसके साथ यह फॉर्मल जैकेट भी लोग सालों से उपयोग करते आये हैं। आप भी कुछ इस तरह के लुक को अपने दिनचर्या में शामिल कर सकती हैं। इसके लिए आप डेनिम जींस के साथ टी शर्ट और डेनिम ब्लेजर को पेयर कर सकती हैं। पैरों में आप चाहे तो अपने कम्फर्ट के हिसाब से जूते या सैंडिल कुछ भी डाल सकती हैं। यह लुक आप ऑफिस वियर में भी ट्राई कर सकती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday)

डेनिम पैंट विथ ब्रालेट क्रॉप टॉप

कैजुअल डे के लिए यह डेनिम लुक बेमिसाल है। डेनिम पैंट के साथ डेनिम ब्रालेट आपका स्टाइल स्टेटमेंट बन सकता है। समर्स के लिए यह एक बेहतर विकल्प है। इस डेनिम लुक के साथ आप हील्स वाले शू मैच कर सकते हैं यह आपके स्टाइल को और निखारेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday)

डेनिम पेंसिल जिंस विद डेनिम जैकेट

पेंसिल जींस का फैशन कुछ सालों पहले तक बहुत था जिसे अब अलग अलग टॉप्स और जैकेट्स के साथ पेयर किया जाता है इस डेनिम जींस का जो सबसे अच्छा साथी है वह है डेनिम जैकेट। यह लुक हमेशा ही काफी ट्रेंडी होता है और कैजुअल वियर में तो अधिकतर लोग इसे काफी पसंद करते हैं। यह लुक गुड टू गो वाले लुक्स में सबसे पहले नंबर पर आता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday)

डेनिम जिंस विद वाइट ब्रालेट टॉप

डेनिम जींस की सबसे खास बात यही है कि यह किसी भी तरह .या किसी भी रंग के टॉप के साथ मैच कर जाता है और आप अपने हिसाब से इसे कैरी कर सकते हैं। इस लुक की सबसे खास बात है यह ब्रालेट टॉप जो इसे अलग करती है। आप इसे जरूर ट्राई करें। डेट या फ्रेंड्स मीटिंग के लिए यह लुक बेहद ही कमाल का है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday)

डेनिम शॉर्ट्स विद डेनिम शर्ट

डेनिम शॉर्ट हर किसी को पसंद होता है। या कहें तो शॉर्ट्स का प्रचलन ही डेनिम से शुरू हुआ था। डेनिम शॉर्ट्स को डेनिम शर्ट के साथ पेयर करना एक अच्छा आईडिया है। इसे आप काफी कैजुअल वियर में पहन सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday)

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button