छोटे पर्दे पर जल्द ही डेब्यू करेंगी अमृता राव
बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव बडे पर्दे से जल्द ही छोटे पर्दे का रूख करने जा रही हैं। जी हां, अमृता राव म्यूजिक इंडस्ट्री पर आधारित टीवी सीरियल “मेरी आवाज ही पहचान है” में नजर आने वाली हैं।
बता दें, इस सीरियल में अमृता राव के साथ दीप्ति नवल भी होंगी। वहीं इसका निर्माण निवेदिता बसु करेंगी। “मेरी आवाज ही पहचान है” कार्यक्रम एंड टीवी पर प्रसारित किया जाएगा।
34 वर्षिय अमृता राव ‘विवाह’, ‘इश्क-विश्क’, और ‘मैं हू ना’ जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुकीं है। अमृता राव की छोटी बहन प्रीतिका बेइंतहा सीरियल से पहले ही छोटे पर्दे की दुनिया में अपना कदम रख चुकी हैं।