आखिर क्यों किया अमिताभ बच्चन ने पाकिस्तानी बनने से इनकार ?
पाकिस्तानी बनने से अमिताभ बच्चन का इनकार
हॉलीवुड में काम करना हर बॉलीवुड एक्टर के लिए फक्र की बात होती है लेकिन आज भी बॉलीवुड में कुछ ऐसे कलाकार मौजूद है जो काम से ज्यादा देश और उससे जुडी बातों को तवज्जो देते है जी हाँ हम बात कर रहे है बॉलीवुड के शहंशाह बिग बी यानि अमिताभ बच्चन की। हालही में अमिताभ बच्चन को हॉलीवुड के मशहूर डाइरेक्टर रेसल पोक्यूटि ने अपनी आने वाली वाली फिल्म के लिए कास्ट किया था जिसमे अमिताभ बच्चन को पाकिस्तानी एक्टर का किरदार निभाना था लेकिन दोनों देशो के बीच चल रहे माहौल को देखते हुए अमिताभ ने इस बड़े अवसर को ठुकरा दिया.
व्यस्त होने के बावजूद किया था हाँ
दरअसल अमिताभ को ये फिल्म दो साल पहले ऑफर की गयी थी तब डाइरेक्टर रीसेल पोक्यूटी द्वारा अमिताभ को स्क्रिप्ट पढ़कर भी सुनाई गयी थी उस वक़्त अमिताभ ने हाँ कर दी थी ,लेकिन अपनी ‘तेरा यार हूँ में ‘ और ब्रह्मास्त्र ‘जैसी मूवी में व्यस्त होने के कारन डेट नहीं दे पाए थे लेकिन अब भारत और पाकिस्तान के हालात को देखते हुए अमिताभ ने जाहिर तौर पर इस प्रोजेक्ट से इंकार कर दिया है.
ऑस्कर विनर रह चुके हैं रेसल पोक्यूटि
रेसल पोक्यूटि हॉलीवुड के एक बेहतरीन साउंड डिज़ाइनर हैं जिन्हे हालही में अपने गानों के लिए ऑस्कर अवार्ड से नवाज़ा गया है रीसेल अब फिल्म जगत में बतौर डाइरेक्टर डेब्यू करने वाले हैं.रीसेल ने जब यह स्क्रिप्ट अमिताभ को सुनाई तो उन्हें ये स्क्रिप्ट बहुत पसंद आयी थी ,उनका कहना था की यह मूवी दोनों देशो के बीच शांति का सन्देश देने की अहम् भूमिका निभाएगी परन्तु हालात को मद्देनज़र रखते अमिताभ ने साफ़ मना कर दिया.
अमिताभ बच्चन इन दिनों फिल्म तेरा यार हूं मैं की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में एसजे सूर्या और राम्या कृष्णनन लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म का डायरेक्शन टी तमिलवनन कर रहे हैं और इसे प्रोड्यूस भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार,कृष्ण कुमार,ओम प्रकाश भट्ट,सुजय शंकरवर और अमि त्रिवेदी कर रहे हैं.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in