आमिर के बाद अतुल्य भारत का दूसरा चेहरा हो सकते हैं बिग बी
अतुल्य भारत अभियान के ब्रांड एबेंसेडर आमिर खान का अनुबंध खत्म होने के बाद, इस कमान को अमिताभ बच्चन संभालेंगे। अतुल्य भारत अभियान के ब्रांड एबेंसेडर के रूप में मोदी सरकार की पहली पसंद अमिताभ बच्चन हैं। अभी अमिताभ बच्चन गुजरात पर्यटन के ब्रांड एबेंसेडर हैं।
आमिर खान के अतुल्य भारत के अभियान को लेकर कल से मीडिया में भ्रम की स्थिति बनी हुई थी। लेकिन आज दोपहर में पर्यटन मंत्रालय ने बताया की उन्हें हटाया नहीं गया और शाम को भारत के पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने यह स्पष्ट कर दिया की उनके अनुबंध की समाप्ति के बाद उन्हें हटा दिया गया है।
आमिर ने सरकार के इस फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की “मैं सरकार के इस फैसले का सम्मान करता हूँ, मुझे अतुल्य भारत अभियान के लिए दस वर्ष कार्य करने का अवसर मिला। मैंने इसके लिए कोई पैसे नहीं लिए।। भारत अतुल्य रहेगा चाहे मैं ब्रॉड एबेंसेडर रहूं, ना रहूं । लेकिन आमिर का अतुल्य भारत अभियान से हटाये जाना, एक राजनीतिक मुद्दा बनता जा रहा है।