सुप्रीम कोर्ट का बिग बी को झटका, रि-ओपन होगा केबीसी इनकम टैक्स केस
सुप्रीम कोर्ट ने इनकम टैक्स मामाले में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को एक झटका दिया है। जी हां, सुप्रीम कोर्ट ने आज इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को 15 साल पुराने केस को रि-ओपन करने की अनुमति दे दी है।

आपको बता दें, यह मामला 2001 के ‘कौन बनेगा करोड़पति’ कार्यक्रम से जुड़ा हुआ है। अमिताभ पर इस कार्यक्रम से जुड़ी कमाई का 1.66 करोड़ रूपए टैक्स न चुकाने का मामला है।
सुप्रीम कोर्ट ने 2001-2002 में केबीसी से हुई बिग बी की कामई का दोबारा एसेसमेंट करने का आदेश दिया है।
गौरतलब है कि 2012 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने अमिताभ बच्चन को केबीसी की कमाई में 30 फीसदी छूट दी थी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के इस फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, इसी पर आज बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है।