विदेश

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव की दूसरी डीबेट में उठा सेक्स टेप का मामला

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव की दूसरी डीबेट में उठा सेक्स टेप का मामला


अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव की दूसरी डीबेट में उठा सेक्स टेप का मामला:- नवंबर में अमेरिका में होने वाले चुनाव के लिए रविवार रात दूसरी बार डिबेट हुई। इस डिबेट में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिटंन बहस के लिए मंच पर आए। लेकिन मंच से आने से दोनों उम्मीदवारों ने एक दूसरे से हाथ तक नहीं मिलाया। पिछले बार की डिबेट में एक दूसरे से गर्मजोशी से हाथ मिलाया था।

युवाओं के लिए उचित और सकात्मक व्यवहार जरुरी

अमेरिका के वाशिंटन विश्वविद्यालय मे 90 मिनट तक चली इस बहस मे पहला में पहला प्रश्न एक शिक्षिका ने हिलेरी से पूछा कि क्या हिलेरी युवा लोगों के लिए उचित और सकारात्मक व्यवहार पर जोर दे रही हैं।

इसी बात का हिलेरी ने जवाब देते हुए कहा कि ‘हमें हमारे बच्चों के सामने यह स्पष्ट करना बहुत जरूरी है कि हमारा देश महान है.’ अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने आगे कहा कि वह चाहती हैं कि अमेरिकी नागरिक एक-दूसरे का सम्मान करें और एक-दूसरे को ऊपर उठाएं।

हिलेरी अमेरिका की पहली महिला है जो किसी पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रही है। इस बहस के दौरान उम्मीदवारों के परिवार के लोग भी मौजूद रहें। जिसमें हिलेरी के पति एवं पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और ट्रंप की पत्नी मेलेनिया थी। डिबेट में आए दर्शकों और संयोजकों द्वारा पूछे गए सवाल के लिए जवाब देने के लिए उन्हें 10 मिनट का समय दिया गया था।

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव की दूसरी डीबेट में उठा सेक्स टेप का मामला
हिलेरी क्लिटंन और डोनाल्ड ट्रंप

सेक्स टेप पर हुआ बवाल

सेक्स टेप के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने अपने जवाब में कहा कि ‘वह एक बंद कमरे में हुई बातचीत थी और यकीनन मुझे इस पर कोई गर्व नहीं है.’ साथ ही कहा कि ‘मैंने जो कहा, मैं उसे लेकर शर्मिदा हूं. मैं महिलाओं का सम्मान करता हूं और महिलाएं भी मेरा सम्मान करती हैं।’

महिलाओं के बारे में ट्रंप की अभद्र टिप्पणी आने के बाद हिलेरी से उनकी बहस हो रही थी। यही बहस का अहम मुद्दा भी रहा।

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तीन में से दूसरी बहस सेंट लुईस में हो रही है. ट्रंप के पास राष्ट्रपति चुनाव प्रचार को बचाने के लिए 90 मिनट का समय था।

ई-मेल जांच करने पर हुई बात

इस बहस के दौरान हिलेरी ने कहा कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप को महिलाओं का सम्मान करना चाहिए।

वहीं दूसरी ओर ट्रंप का कहना है कि मैं महिलाओं का बहुत सम्मान करता हूं और अगर मैं अमेरिका का राष्ट्रपति बनता हूं तो अमेरिका को अधिक सुरक्षित और बेहतर बनाउंगा।

इसके साथ ही बहस के दौरान हिलेरी पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि अगर मैं राष्ट्रपति बनता हूं तो ई-मेल जांच कराऊंगा।

अपना बचाव करते हुए हिलेरी ने तुरंत ही अपने जवाब में कहा कि मैं बताना चाहती हूं कि यह एक गलती थी और मैं इसकी जिम्मेदारी लेती हूं।

ट्रंप ने मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा के हेल्थकेयर की जगह अपने हेल्थ प्लान के बारे में बताया। इस बारे में ट्रंप ने कहा कि मेरा हेल्थ प्लान ओबामाकेयर की जगह एक सस्ता प्लान होगा। आतंकवाद पर ट्रंप ने कहा कि इस्लाम से नहीं डरना चाहिए।

इस्लामोफोबिया के बारे में ट्रंप ने कहा समस्या का हल निकालने के लिए आपको नाम लेने होगा और यह नाम यह रैडिकल इस्लामिक टेररिजम।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button