भारत

चीन की आपत्ति के बावजूद, एनएसजी मुद्दे पर अमेरिका ने दिया भारत का साथ

न्यूक्लियर सप्लायर्स गुप्र (एनएसजी) में भारत की एंट्री रोकने की चीन और पाकिस्तान की कोशिशों के बीच भारत को अमेरिका का साथ मिला है। अमेरिका ने कहा है कि भारत मिसालइल नियंत्रण प्रणाली के लिए जरूरी नियमों को पूरी करता है और इस ग्रुप में शामिल होने के लिए पूरी तरह योग्य है।

गौरतलब है कि पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान ने भारत की न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप एनएसजी में एंट्री रोकने के लिए हाथ मिलाया है। बीजिंग ने पाक का पक्ष रखते हुए कहा है कि एनएसजी में दोनों देशों को एंट्री मिले या फिर किसी को भी नही।

us-seeks-strong-military-ties-with-india

अमेरिका और भारत

अमेरिका ने भारत को एनएसजी में एंट्री रोकने को चीन को एक गेम करार दिया है। अमेरिका का मनना है कि भारत के एटमी हथियार पर रोक लगाने के दावे की पाकिस्तान के साथ तुलना ही नही की जा सकती।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button