नोट पर गांधी के साथ होगी अंबेडकर और विवेकानन्द की भी फोटो !
जल्द ही भारतीय नोटों पर महात्मा गांधी की फोटो के साथ डॉ.अंबेडकर और स्वामी विवेकानन्द की फोटो भी देखने को मिल सकती है।
जी हां, अगर ऐकडेमिक और पॉलिसी एक्सपर्ट के प्रस्ताव को सरकार द्धारा पास कर दिया जाए, तो देश की करंसी के नोटों पर महात्मा गांधी के अलावा भीम राव अंबेडकर और स्वामी विवेकानन्द की तस्वीरें भी छपेंगी।
बता दें, 1996 से अब तक सिर्फ महात्मा गांधी की तस्वीर नोटों पर छापी जाती हैं, इससे पहले महात्मा गांधी के साथ अशोक स्तंभ की भी तस्वीर रहती थी। नेशनल एडवाइजर काउंसिल सदस्य नेरंद्र जाधव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह सुझाव दिया है।