विदेश

अमेजन के सीईओ को भगवान विष्णु के अवतार में दिखाया!

अमेरिका की जानी-मानी मैगजिन फॉर्चून के कवर पेज पर अमेजन के सीईओ जेफ बेजस को भगवान विष्णु के अवतार में दिखा कर छापा गया। बेजोस इस तस्वीर में हाथ में कमल का फूल लिये दिखाई दे रहे हैं। मैगजिन के इस कवर पेज के लिए लोगों ने काफी विरोध किया, भारतीय ही नहीं बल्कि अमेरिकीयों ने भी इस पर अपना एतराज दिखाया है।

amazon1

‘अमेजन इनवेड्स इंडिया’ के नाम से छपी इस खबर में बताया गया है कि कंपनी कैसे भारत में अपना बिजनेस बढ़ा रही है।

सिडनी के नाइजेल बुकानन ने विष्णु का यह स्केच बनाया है। विष्णु के इस स्केच के खिलाफ भारतीय मूल के लोगों ने आवाज उठाई, जिसके बाद फॉर्चून के एडिटर-इन-चीफ एलन ने माफी मांगी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.com


Back to top button