26 फरवरी को रिलीज होगी “अलीगढ”!
नेशनल ऑवर्ड विनर फिल्म निर्माता हंसल मेहता की फिल्म ‘अलीगढ़’ अगले साल 26 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म अलीगढ़ की कहानी वास्तविक जीवन पर आधारित है।
इस फिल्म में मनोज वाजपेयी और राजकुमार राव मुख्य किरदार निभाते दिखाई देंगे। अलीगढ़ की कहानी डॉक्टर श्रीनिवास रामचंद्र सिरस की सच्ची घटना पर आधारित है, जिन्हें उनके यौन झुकाव के कारण नौकरी से निकाल दिया गया था। इस घटना के बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मराठी के प्रोफेसर सिरस ने खुदकुशी कर ली थी।
खबरों की मानें तो इरोज इंटरनेशनल और हंसल मेहता की यह फिल्म आलोचकों द्वारा अच्छी बताई जा रही है। बताया जा रहा है मनोज वाजपेयी और राजकुमार राव का अभिनय फिल्म में जानदार है।