Alia Bhatt Birthday Special: आलिया भट्ट की फिल्मों के वो 10 दमदार डायलॉग जो आपको भी बना देने उनका फैन

Alia Bhatt Birthday Special: आलिया भट्ट इस बार मनाएंगी अपना 29वां जन्मदिन
Highlights:
· महज 6 साल की उम्र में आलिया भट्ट ने शुरू किया था अपना फिल्मी करियर।
· इस साल आलिया भट्ट मनाएंगी अपना 29वां जन्मदिन।
· जाने आलिया भट्ट की फिल्मों के 20 दमदार डायलॉग।
Alia Bhatt Birthday Special: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हर साल 15 मार्च को अपना जन्मदिन मनाती है इस बार आलिया भट्ट अपना 29वां जन्मदिन मनाएंगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि आलिया भट्ट को फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखे हुए 21 साल हो गए है जबकि अभी वो महज 28 साल की है और इस बार अपना 29वां जन्मदिन मनाएंगी। जी हां, आलिया भट्ट तब महज 6 साल की थीं, जब उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था और पहली बार कैमरे के सामने आयी थी। इन दिनों आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाडी काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं।
बता दें कि गंगूबाई काठियावाड़ी ‘ एस. हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ पर आधारित है। यह कहानी एक सिंपल सी लड़की की है, जो कमाठीपुरा की महारानी बन जाती है। इन दिनों इस फिल्म के डायलॉग्स काफी ज्यादा चर्चा में है। इस फिल्म के डायलॉग्स प्रकाश कपाडिया द्वारा लिखे गए हैं। इन्हे लिखने में उत्कर्षिनी ने भी प्रकाश का साथ दिया है। सिर्फ इसी फिल्मे में ही नहीं इससे पहले भी आलिया भट्ट की कई फिल्मों के डायलॉग्स लोगों को आज भी याद है। तो चलिए आज हम आपको आलिया भट्ट की फिल्म के कुछ दमदार डायलॉग के बारे में बताते है।
आलिया भट्ट की फिल्मों के 10 दमदार डायलॉग
1. आपकी इज्जत एक बार गई तो गई…हम तो रोज रात को इज्जत बेचती हैं…साली खत्म इच नहीं होती।
2. अरे जब शक्ति, संपत्ति और सद्बुद्धि ये तीनों ही औरते हैं, तो इन मर्दों को किस बात का गुरूर है।
3. लिख देना कल के अखबार में कि आजाद मैदान में भाषण देते वक्त गंगूबाई ने आंखें झुकाकर नहीं, आंखें मिलाकर अपने हक की बात की है भैया।
4. मां का नाम काफी नहीं है…चलो बाप का नाम देव आनंद लिखो।
5. मैं तो पैदा ही हॉट हुई थी।
6. हमारा इनकम हाई हो न हो, लेकिन आउटकम तो हमारा भी वर्ल्ड क्लास है।
7. मैं शादी करूंगी तो करीना वाला डिजाइनर लहंगा पहन के करूंगी। वरना दूल्हे को टाटा बाय बाय कर दूंगी।
8. बंदे परफेक्ट नहीं होते… रिश्ते परफेक्ट होते हैं।
9. मेरा बॉयफ्रेंड से गुलु गुलु करेगी तो धोपतुंगी ना उसको।
10. तू इतनी डेयरिंग कैसे है? नहीं तो इतना सारा जो लाइफ में चाहिए वो मिलेगा कैसे?
11. एक ही रास्ता जिसपे चुपचाप सर को झुकाए हुए, बंद आंखें किए लोग चलते हैं सारे जनम। चलते-चलते कहीं एक मोड़ आता है..सीधे रास्ते से बिल्कुल अलग। कोई दीवाना ही होता है जो उधर जाता है।
12. कुंवारी आपने छोड़ा नहीं, श्रीमती किसी ने बनाया नहीं।
13. जमीन पर बैठी बहुत अच्छी लग रही है तू, आदत डाल ले… क्योंकि तेरी कुर्सी तो गई।
Read More – आखिर कौन है वो 5 लोग जिन्हें आलिया भट्ट डेट कर चुकी है
14. हाथ में पॉम पॉम लेकर लड़कों के लिए चिल्लाना, वो मेरा स्टाइल नहीं है। वो मेरे लिए चिल्लाएं, सीटी बजाएं.. देट्स मोर माय थिंग।
15. जहां से तुम मुझे लाए हो, मैं वहां वापस नहीं जाना चाहती.. पर ये रास्ता बहुत अच्छा है, मैं चाहती हूं कि ये रास्ता कभी खत्म न हो।
16. जब किसी और की बर्बादी अपनी जीत जैसी लगी… तो हमसे ज्यादा बर्बाद और कोई नहीं है इस दुनिया में।
17. देश के कोने में बिजली लाने से अंधेरा नहीं मिटेगा, हम सबको एक होकर अंधविश्वास के अंधेरों से लड़ना होगा।
18. इज्जत से जीने का, किसी से डरने का नहीं, ना पुलिस से, ना मंत्री से, किसी के बाप से नहीं डरने का।
19. हमको दुनिया वैसी ही नजर आती है, जैसे हम खुद होते हैं।
20. वतन के आगे कुछ भी नहीं, खुद भी नहीं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com