कान फिल्म महोत्सव 2016 : कुछ इस तरह ऐश्वर्या पर ठहरी सबकी निगाहें…

विश्व सुंदरी रह चुकी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने इस साल ‘कान फिल्म महोत्सव’ में 15 साल पूरे किए हैं। 13 मई 2016 को ऐश्वर्या ने कान फिल्म महोत्सव के रेड कार्पेट पर वॉक किया, और सभी की निगाहें सिर्फ उन्हीं पर टिक गईं।
ऐश्वर्या ने कुवैत के डिजाइनर अली युनेस का गोल्डन गाउन पहना हुआ था। गोल्डन गाउन के साथ ऐश्वर्या की नीली आंखों पर नीला आईमैकअप क्या कमाल दिख रहा था। उन्होंने स्मोकी ब्लू आईशेडो के साथ फिरोजी रंग का आईलाइनर लगाया था।
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या की आने वाली फिल्म ‘सरबजीत’ कान फिल्मोत्सव पर दिखाई जाएगी, जोकि सरबजीत के असल जिंदगी पर आधारित है।
गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय बच्चन कॉस्मेटिक प्रोडक्ट ब्रैंड ‘लोरियल पेरिस’ की ब्रैंड एंबेसडर हैं, और वो कान फिल्म महोत्सव में इस कंपनी का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।