बिज़नस
नये साल से एयर इंडिया में मिलेगा शाकाहारी भोजन!

देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी ने नये साल पर एक नई योजना निकाली है। इस योजना के तहत एयर इंडिया फ्लाइट में यात्रियों को सिर्फ शाकाहारी भोजन ही परोसा जाएगा। यह भोजन फ्लाइंग टाइम 61 से 90 मिनट के बीच यात्रियों को दिया जाएगा।
एयर इंडिया ने यह फैसला केबिन क्रू मेंबर्स पर से दबाव कम करने के लिए लिया है। कंपनी का कहना है कि, समय की कमी के कारण उन्होंने यह फैसला लिया है, कम समय में यही भोजन यात्रियों को दिया जा सकता है।
एयर इंडिया के जीएम डी एक्स पैस की ओर से 23 दिसंबर को ही एक सर्कुलर जारी कर दिया गया है। इस सर्कुलर में साफ कहा गया है कि 1 जनवरी 2016 से फ्लाइंग टाइम में 61-90 मिनट के बीच घरेलू फ्लाइट के इकॉनमी क्लास में गर्म शाकाहारी खाना ही परोसा जाएगा।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at