बिना श्रेणी

70वें स्वतंत्रता दिवस पर अहमदाबाद के लिए एयर इंडिया का तोहफा

विमान कंपनी एयर इंडिया ने 15 अगस्त के मौके पर अहमदाबाद के लोगों को एक खास तोहफा दिया है, अहमदाबाद से अमेरिका के लिए अपनी पहली ड्रीमलाइनर सेवा की शुरूआत कर दी है। एयर इंडिया कंपनी ने लंदन के रास्ते नेवार्क के लिए उड़ान शुरू की है।

अभी विमान कंपनी एयर इंडिया अपने सभी यूरोपीय रूटों पर बोइंग 787.800 ड्रीमलाइनर विमान से सेवाएं देती है। एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी का कहना है कि एयर इंडिया इस नई उड़ान की शुरूआत कर के खुश है।

air-india_

एयर इंडिया

अश्विनी लोहानी ने यह भी कहा कि भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस पर अहमदाबाद के लोगों का सपना पूरा हुआ है। एयर इंडिया विमान कंपनी के द्वारा पेश की गई यह तीसरी अंतरराष्ट्रीय उड़ान है लेकिन हम जल्द ही और अधिक अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ान सेवा की पेशकश करेंगे।

आप को बता दे, इस खास मौके पर गुजरात के राजस्व और शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र सिंह चूड़ास्मा मुख्य अतिथि के तौर पर आए थे।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button